WPL 2023: मुंबई इंडियंस के धमाकेदार प्रदर्शन को लेकर पार्थिव पटेल ने दिया बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 65 रन बनाए।
अद्यतन - मार्च 5, 2023 2:24 अपराह्न

4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस बेहतरीन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रन से मात दी। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 65 रन बनाए।
हरमनप्रीत कौर के अलावा अमेलिया केर ने 24 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 45* रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों की बल्लेबाजी की वजह से मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में गुजरात जायंट्स 15.1 ओवर में 64 रन पर ऑलआउट हो गए। मुंबई इंडियंस के इस प्रदर्शन की पूर्व भारतीय बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने जमकर तारीफ की है।
पार्थिव पटेल ने जिओसिनेमा के शो में कहा कि, ‘टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए यह बेहद जरूरी था कि वो अच्छी शुरुआत करें और खासतौर पर पावरप्ले में। उन्होंने वैसा ही किया। महिला क्रिकेट के लिए और सभी लोगों के लिए यह काफी बड़ा स्टेज है। मुझे लग रहा था कि सभी लोग काफी डरे हुए होंगे। सबसे जरूरी बात यह थी कि टूर्नामेंट अच्छी तरह से शुरू हो और मुंबई इंडियंस ने वैसा ही किया। उन्होंने काफी धमाकेदार शुरुआत की और अब आने वाले दिनों में मुकाबले काफी मजेदार होने वाले हैं।’
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी के फैन हुए पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने आगे कहा कि, ‘हरमनप्रीत कौर ने बहुत अच्छी कप्तानी की इसमें कोई शक नहीं है। सभी फील्डर्स को एकदम सही जगह पर तैनात किया गया। सबसे खास बात यह रही कि जब उन्हें लगा कि एक समय पर गुजरात जायंट्स यह मुकाबला नहीं जीत पाएगी तब उन्होंने अपने सारे खिलाड़ियों का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया।
बल्लेबाज के रूप में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हम सब जानते हैं कि वो विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपनी पावर हिटिंग का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया। उम्मीद करता हूं कि मुंबई इंडियंस आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करें और यह ट्रॉफी अपने नाम करें।’