आकाश चोपड़ा ट्रैविस हेड

“ट्रैविस हेड ने पहली बार उस टीम को मारा जिसके नाम में इंडियन नहीं था”- आकाश चोपड़ा

RCB के खिलाफ मैच में हेड ने केवल 41 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली।

Travis Head (Photo Source: BCCI/IPL)
Travis Head (Photo Source: BCCI/IPL)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ तूफानी शतक बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड की सराहना की है। दरअसल बेंगलुरु के खिलाफ मैच में ट्रैविस हेड ने 102 रनों बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने RCB के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।

हेड ने केवल 41 गेंदों पर 102 रन बनाए और उनकी इसी पारी के बदौलत SRH ने सोमवार, 15 अप्रैल को बेंगलुरु में RCB के खिलाफ 288 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने फाफ डु प्लेसिस और उनकी टीम को 262/7 पर रोककर 25 रनों की जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही हैदराबाद अब पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में पहुंच गई है।

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, चोपड़ा ने SRH को शानदार शुरुआत देने के लिए हेड और अभिषेक शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हेड ने इस बार कुछ अलग किया। उन्होंने इस बार उस टीम की कुटाई की जिसके नाम में इंडियन नहीं था।

आकाश चोपड़ा ने कुछ अलग अंदाज में की ट्रैविस हेड की तारीफ

उन्होंने कहा कि, “ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा आजकल केवल दोनों छोर से हिट कर रहे हैं। एक छोर पर कुआं और दूसरे छोर पर खाई, गेंदबाज़ों को दोनों छोर से ढोल की तरह पीटा जा रहा था। वे मारते रहे। एक बार के लिए मेरे दिल को थोड़ी राहत मिली।”

“राहत इसलिए नहीं थी कि आरसीबी को रन पड़ रहे थे बल्कि यह पहली बार था जब हेड ने उस टीम को मारा जिसके नाम में इंडियन नहीं था। एक 19 नवंबर (वनडे वर्ल्ड कप फाइनल) को भारतीय टीम को उन्होंने धोया था और दूसरी मुंबई इंडियंस। मुझे लगा कि, उन्हें भारतीय नाम से नफरत है, लेकिन इस बार उन्होंने बेंगलुरु को मारा, साथ ही दिल में दर्द भी हुआ।”

जहां हेड ने अपनी 102 रन की पारी में नौ चौके और आठ छक्के लगाए, वहीं अभिषेक की 22 गेंदों में 34 रन की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। दोनों ने केवल 8.1 ओवर में 108 रन जोड़कर SRH के लिए एक बड़े स्कोर के लिए मंच तैयार किया।

close whatsapp