वनडे क्रिकेट देख-देख कर बोर हो चुके हैं आकाश चोपड़ा! - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे क्रिकेट देख-देख कर बोर हो चुके हैं आकाश चोपड़ा!

कुछ सालों के बाद आईपीएल के फॉर्मेट में हो सकता है बड़ा बदलाव- आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra
Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)

भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि आने वाले समय में एक ही साल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दो संस्करण खेले जा सकते हैं। IPL का पहला सीजन 2008 में खेला गया था जिसमें 8 फ्रेंचाइजियों ने भाग लिया था। हालांकि इस सीजन में 2 नई टीमें लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT)) ने भी हिस्सा लिया था ।

आकाश चोपड़ा का कहना है कि आने वाले समय में 1 ही साल में IPL के दो संस्करण खेले जा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, जहां एक संस्करण में मुकाबले बढ़ने की उम्मीद हो सकती है वहीं दूसरे संस्करण में कम मुकाबले खेले जा सकते हैं। बता दें, आकाश चोपड़ा 2008 और 2009 संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से खिलाड़ी के तौर पर खेल चुके हैं, वहीं 2011 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने उन्हें अपने साथ शामिल किया था।

वनडे क्रिकेट अब लोगों को बोर कर रहा हैं: आकाश चोपड़ा

हमने कई मुकाबलों में आकाश चोपड़ा को कमेंट्री करते हुए सुना है। उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल में IPL के भविष्य को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, आने वाले 5 सालों में टूर्नामेंट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि अब ये दर्शकों और स्पॉन्सर्स के ऊपर है कि क्या वो ये लीग एक साल में दो बार देखना चाहते है या नहीं।

आकाश चोपड़ा ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट का महत्व बताया। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी-20 क्रिकेट को खेलना काफी कम या बंद कर देना चाहिए और फ्रेंचाइजी क्रिकेट को और बढ़ावा देना चाहिए। हालांकि चोपड़ा का मानना इससे उल्टा है। उनके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले फैंस और ब्रॉडकास्टर्स के लिए होने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, वनडे क्रिकेट अब लोगों को बोर कर रहा हैं और ना ही लोग बल्कि ब्रॉडकास्टर्स भी इससे दूरी बना रहे हैं।

मुझ 100% लगता है कि ऐसा भविष्य में जरूर होगा: आकाश चोपड़ा

उन्होंने कहा कि, ‘जब आप इस बारे में बात करते हैं, तो आपको लगता है कि दो आईपीएल की जरूरत है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसकी आवश्यकता है या नहीं. ऐसा होगा या नहीं होगा? यह बड़ा सवाल है और मुझे लगता है कि ऐसा होगा। मुझे 100% भरोसा है कि आने वाले समय में एक बड़ा IPL होगा जिसमें लगभग 94 मुकाबले खेले जाएंगे और एक छोटा IPL होगा जो मात्र 1 महीने में खत्म हो जाएगा। इस छोटे IPL में सभी टीमें एक दूसरे के साथ सिर्फ 1-1 मुकाबला खेलेंगे।

close whatsapp