बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान पर तीनों टेस्ट मैचों का बोझ न डाला जाए:कोर्टनी वाल्श - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान पर तीनों टेस्ट मैचों का बोझ न डाला जाए:कोर्टनी वाल्श

Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman of Bangladesh bowls during the ICC Champions Trophy match. (Photo by Jordan Mansfield/Getty Images)

वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी और बांग्लादेशी टीम के कोच कोर्टनी वाल्श ने अपनी टीम के बायें हाथ के तेज युवा गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के बचाव के पक्ष में हैं। उनका कहना है कि यदि विश्व कप के लिए तेज गेंदबाज को फ्रेश रखना चाहते हैं तो मुशफिजुर रहमान को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीन टेस्ट मैचों का बोझ इस युवा गेंदबाज पर न डाला जाए।

गुरुवार से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

इस माह के शुरू में भारत का दौरा समाप्त होने के बाद बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर आई है। अब तक खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करते हुए न्यूजीलैंड ने यह सीरीज 3-0 से जीत ली है। अब तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 28 फरवरी से हैमिल्टन में शुरू होने जा रहा है।

पहले टेस्ट मैच में अच्छे खिलाड़ी उतारे जाएंगे

बीडीक्रिकटाइम डॉट काम से बातचीत करते हुए कोर्टनी वाल्श ने कहा कि वनडे मैच में हारने के बाद टेस्ट मैच में एक सांत्वना के रूप में जीत की मंशा से पहले टेस्ट मैच में तो अच्छे खिलाड़ियों को मैदान उतारा जा सकता है लेकिन हमें बांग्लादेशी बोर्ड और चयनकर्ता यह तो बतायें कि वह कितने मैच इन खिलाड़ियों को खिलाना चाहते हैं ताकि हम उनका वर्कलोड समझ सकें।

एक माह से खेल रहे हैं ये खिलाड़ी

अभी हाल ही संपन्न हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ये खिलाड़ी एक माह से खेल रहे हैं और उन पर अब इंटरनेशनल क्रिकेट का बोझ डाला गया तो विश्व कप में टीम के समक्ष समस्याएं आ सकतीं हैं क्योंकि अभी सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम पसली में चोट लगने के कारण घायल हैं। इसको देखते हुए मुस्ताफिजुर रहमान के मामले में सतर्कता बरतना चाहते हैं।

विश्व कप तक फिट रखना है तो ये करना होगा

उन्होंने कहा कि इस मामले में यह महत्वपूर्ण है कि हमें यह सोचना चाहिये कि खिलाड़ियों को क्या सूट करेगा लेकिन हमें यह लगता है कि यदि विश्व कप तक इन खिलाड़ियों को फ्रेंश और फिट रखना है तो इन पर तीन टेस्ट मैचों का बोझ न डाला जाए। मेरे अनुमान से तीनों टेस्ट मैचों में इनका खेलना बहुत ही मुश्किल होगा।

कम वर्कलोड देना होगा

वाल्श ने कहा कि टीम खेल में वापसी करना चाहती है और वह यह भी चाहती है कि पहले टेस्ट मैच में अच्छी प्लेइंग इलेवन उतारा जाए। मेरी राय में मुस्ताफिजुर स्ट्राइक बॉलर है तो उसे कम वर्कलोड देना होगा।

टेस्ट मैचों की सीरीज जीतना है हमारा लक्ष्य

उन्होंने कहा कि वास्तव में हम टेस्ट मैच सीरीज जीतना चाहते हैं तो हमें पहले टेस्ट मैच में अच्छी टीम उतारनी होगी। इसके पक्ष में हूं। इसलिए वह शायद इस बात को समझे और थोड़ा वर्कलोड ले भी लेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उससे अधिक बॉल करानी और प्रैक्टिस और प्रैक्टिस मैच में नहीं थकाया जाय। मैं यही चाहता हूं और उसके फ्रेश रखन की हमारी जिम्मेदारी है।

close whatsapp