Mustafizur Rahman MS Dhoni

एमएस धोनी द्वारा मिले खास गिफ्ट के साथ मुस्तफिजुर रहमान ने IPL 2024 से लिया विदा

मुस्तफिजुर 14 विकेट लेकर IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे

Mustafizur Rahman and MS Dhoni
Mustafizur Rahman and MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) आईपीएल 2024 को छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं। टूर्नामेंट को अलविदा कहने से पहले उन्हें एमएस धोनी द्वारा साइन की हुई जर्सी भेंट की गई है। इसकी जानकारी पहले से ही थी कि मुस्तफिजुर 1 मई के बाद सीएसके के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और आज इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है।

मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह एमएस धोनी के साथ जर्सी लेते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज ने एक ही ड्रेसिंग रूम साझा करने और सीख के लिए धोनी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने धोनी से मिलने और उनके साथ दोबारा खेलने की इच्छा भी जताई।

बांग्लादेशी तेज गेंदबाज ने पोस्ट करते हुए लिखा, “हर चीज के लिए धन्यवाद माही भाई। आप जैसे दिग्गज के साथ एक ही ड्रेसिंग रूम साझा करना एक विशेष एहसास था। हर बार मुझ पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद। आपके बहुमूल्य सुझावों की सराहना करते हुए, मैं उन चीजों को याद रखूंगा। जल्द ही फिर से आपके साथ मिलने और खेलने के लिए उत्सुक हूं।”

ये रहा मुस्तफिजुर रहमान का पोस्ट

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में लेंगे हिस्सा

बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और वह पर्पल कैप की रेस में थे। उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे। अब वह बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम की बात करें तो इस सीजन उसका मिला-जुला प्रदर्शन रहा है। टीम ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें फ्रेंचाइजी को 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में टीम 10 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। वहीं चेन्नई के पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने उसे सात विकेट से हराया था।

close whatsapp