न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध को ठुकराने के बाद जिमी नीशम ने दिया बड़ा बयान
जिमी नीशम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि, 'मुझे पता है कि एक केंद्रीय अनुबंध को अस्वीकार करने के मेरे फैसले की खबर को इस तरह से देखा जाएगा कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की जगह पैसे को ज्यादा महत्व दिया।'
अद्यतन - सितम्बर 16, 2022 1:38 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) को एक और तगड़ा झटका लगा है। टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर जिमी नीशम ने भी केंद्रीय अनुबंध को ठुकरा दिया है। बता दें, इससे पहले टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने इस केंद्रीय अनुबंध को ठुकरा दिया था। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022, 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू में हो रहा है और इससे पहले ही टीम को तीन बड़े झटके लग चुके हैं।
दरअसल जिमी नीशम शुरू में इस अनुबंध का हिस्सा नहीं थे। जब ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने केंद्रीय अनुबंध को ठुकरा दिया तब बोर्ड ने उनकी जगह जिमी नीशम को अनुबंध देने का फैसला किया लेकिन विभिन्न टी-20 टूर्नामेंटों के लिए प्रतिबद्ध होने के कारण नीशम ने इसे ठुकरा दिया।
न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने इस फैसले को लेने का कारण बताया। उन्होंने बताया कि वो जुलाई माह में इस अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का मन बनाए हुए थे, लेकिन बोर्ड द्वारा उस समय उनके पास यह अनुबंध नहीं आया, जिसकी वजह से उन्होंने विभिन्न टी-20 टूर्नामेंटों के लिए प्रतिबद्ध होने का फैसला किया।
ये रही जिमी नीशम की इंस्टाग्राम स्टोरी
जिमी नीशम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि, ‘मुझे पता है कि एक केंद्रीय अनुबंध को अस्वीकार करने के मेरे फैसले की खबर को इस तरह से देखा जाएगा कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की जगह पैसे को ज्यादा महत्व दिया। दरअसल मैंने जुलाई में अनुबंध प्रस्ताव स्वीकार करने की योजना बनाई थी, हालांकि लिस्ट से बाहर होने के बाद से मैंने दुनिया भर के अन्य लीग्स के लिए अपना नाम दे दिया। यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के साथ फिर से हस्ताक्षर करने के अपने वादों पर वापस जाने के बजाय मैंने उन प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने का फैसला किया है।’

जिमी नीशम ने आगे लिखा कि, ‘न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे करियर का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैं भविष्य में अपने देशवासियों के साथ मैदान में उतरने के लिए प्रतिबद्ध हूं, खासकर बड़े विश्व टूर्नामेंटों में।’