सौरव गांगुली टीम इंडिया

World Cup 2023: ‘भारत इस बार वर्ल्ड कप जीत रहा है’- फाइनल मुकाबले से पहले बोले सौरव गांगुली

19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल।

Sourav Ganguly and Rohit Sharma. (Image Source: BCCI/X)
Sourav Ganguly and Rohit Sharma. (Image Source: BCCI/X)

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। अब अगर भारतीय टीम 19 नवंबर को जीत दर्ज करती है वो तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी और यह इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार 11वीं जीत होगी। फैंस को उम्मीद है कि इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी।

इसी बीच पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने एक बार फिर भरोसा जताया है कि वर्ल्ड कप देश जीत रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक दूसरे सेमीफाइनल के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि टीम जीत के करीब है।

टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप जीत रही है- सौरव गांगुली

ANI के हवाले से सौरव गांगुली ने कहा है कि,  ‘भारत इस समय शानदार नजर आ रहा है। मैं टीम इंडिया को अहमदाबाद के लिए शुभकामनाएं देता हूं। भारत ने टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेला है। केवल एक मैच और ऑस्ट्रेलिया उनके और विश्व कप ट्रॉफी के बीच खड़ा है। अगर भारत टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन जारी रखता है तो उन्हें रोकना कठिन होगा। यह एक अच्छा मैच होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास भी अच्छी टीम है।”

भारत के लिए सेमीफाइनल का मुकाबला बेहद शानदार रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। विराट कोहली के विराट शतक, श्रेयस अय्यर की शानदार पारी और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने टीम इंडिया को जीत दिला दी। उन्होंने इस मुकाबले में 7 विकेट लेकर एक बार फिर सभी को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। अब सबकी नजरें 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं।

कल दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब’ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद हफीज को PCB ने रातों-रात सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

close whatsapp