'राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड़ को मिलना चाहिए मौका'- तीसरे वनडे से पहले उथप्पा का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड़ को मिलना चाहिए मौका’- तीसरे वनडे से पहले उथप्पा का बयान

तीसरे वनडे मैच में कई बदलाव के साथ उतर सकता है भारत।

Team India & Robin Uthappa (Image Source: Getty Images)
Team India & Robin Uthappa (Image Source: Getty Images)

भारत ने शनिवार, 20 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की। चूंकि टीम इंडिया यह सीरीज अपने नाम कर चुकी है तो तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया कई बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। इस बीच टीम इंडिया अनुभवी भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बताया है कि भारत को आखिरी वनडे में क्या बदलाव करना चाहिए।

पिछले दोनों वनडे मुकाबले में राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातचीत हो रही है। त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और ुयसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह तो मिली लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। त्रिपाठी के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड़ को भी काफी समय से मौका नहीं मिला है।

उथप्पा का मानना है कि दोनों प्रतिभाशाली बल्लेबाजों को सीरीज के अंतिम मैच में मौका दिया जाना चाहिए और अगर उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया तो यह अनुचित होगा। लेकिन अनुभवी बल्लेबाज ने यह भी कहा कि शुभमन गिल और ईशान किशन को बाहर करना समान रूप से अनुचित होगा क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों के आने के बाद उन्हें मौका नहीं मिलेगा।

तीसरे वनडे में कुछ बदलाव कर सकती है टीम इंडिया- रॉबिन उथप्पा

उथप्पा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के शो में कहा, “जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है। मुझे नहीं पता कि वे ज्यादा बदलाव करेंगे। शाहबाज को शायद मौका मिले। ऋतुराज और राहुल काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अगर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला तो गलत होगा और यह उन युवाओं के साथ भी अन्याय होगा जो अभी खेल रहे हैं। उदाहरण के लिए शुभमन गिल, जो इतने शानदार फॉर्म में हैं।”

उथप्पा ने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को आराम देने का विकल्प चुन सकता है, जिन्होंने शुरुआती दो मैच खेले हैं और उन्हें फ्रेश होने के लिए कुछ समय की आवश्यकता हो सकती है। उनका मानना ​​है कि दीपक चाहर अंतिम मैच में वापसी करेंगे और आवेश खान को भी अगले मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि, “निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि चाहर वापस फ्रेम में आएंगे, अवेश खान को एक गेम मिलेगा और प्रसिद्ध को ब्रेक मिल सकता है। हो सकता है कि सिराज को भी ब्रेक मिले, शार्दुल खेलेंगे, मुझे लगता है। उन्होंने वैसे भी तेज गेंदबाजों को रोटेट करने का फैसला किया है, ताकि हर कोई तरोताजा रहे।”

close whatsapp