आकाश चोपड़ा जॉनी बेयरस्टो

“टीम से निकाल फेंको”- PBKS के किस प्लेयर को लेकर ऐसा बयान दे रहे हैं आकाश चोपड़ा

कल हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से मात दी।

PBKS vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)
PBKS vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स और उनके प्लेयर जॉनी बेयरस्टो को लेकर बड़ा बयान दिया है। वो यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2024 में लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे जॉनी बेयरस्टो को और कितने मौके देगी।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मंगलवार, 9 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में बेयरस्टो तीन गेंद पर शून्य पर आउट हो गए और पंजाब की  टीम 180/6 पर ही सीमित रह गई और इस तरह उन्हें दो रन से हार का सामना करना पड़ा।

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में पंजाब किंग्स के रन चेज को लेकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने शिखर धवन के आउट होने के तरीके पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि बेयरस्टो ने एक बार फिर उनकी टीम को निराश किया।

पंजाब किंग्स और जॉनी बेयरस्टो को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, “मुझे शिखर धवन का आउट होना समझ नहीं आया। कीपर ऊपर आ गया था। उसे पहले बाहर किया गया। यह थोड़ा हैरान करने वाला है कि कीपर के आने के बाद वह बाहर कैसे चले गए। आप आमतौर पर शिखर की ऐसी गलतियां नहीं देखते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “आप इसे दूसरों से देख सकते हैं लेकिन शिखर से नहीं। हालांकि, उन्होंने वह गलती की। यह देखने लायक होगा कि यह टीम बेयरस्टो को कितने मौके देती रहती है क्योंकि आप उन्हें बहुत मौके दे रहे हैं लेकिन वो आपको परिणाम नहीं दे रहे हैं।” 

बेयरस्टो ने आईपीएल 2024 में पांच पारियों में 16.20 की निराशाजनक औसत से 81 रन बनाए हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स आगामी मुकाबले में बेयरस्टो को बाहर कर सकती है। पंजाब की टीम अब उम्मीद करेगी कि, लियम लिविंगस्टोन जल्द से जल्द फिट और उपलब्ध हो जाएं, ऐसे में फिर प्रभसिमरन सिंह धवन के साथ ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं।

close whatsapp