आईपीएल को दुनिया की नंबर वन स्पोर्ट्स लीग बनने में देर नहीं लगेगी- ललित मोदी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल को दुनिया की नंबर वन स्पोर्ट्स लीग बनने में देर नहीं लगेगी- ललित मोदी 

आईपीएल के प्रगति देखकर अच्छा लगा- ललित मोदी 

Lalit Modi and IPL (Image Credit- Twitter)
Lalit Modi and IPL (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सदस्य और आईपीएल फाउंडर व आईपीएल के पहले कमिश्नर ललित मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में बनने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है।

गौरतलब है कि साल 2007 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल ललित मोदी की दिमाग की उपज थी। जिसने बीसीसीआई को वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया। बता दें कि में हाल में ही बीसीसीआई ने रिकाॅर्ड कीमत में पांच साल के आईपीएल प्रसारण अधिकार बेचे थे।

तो वहीं 30 अप्रैल, 2023 रविवार को टूर्नामेंट का 1000वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान राॅयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। गौरतलब है कि इस मौके पर बीसीसीाई ने मैच से पहले एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया था।

ललित मोदी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईपीएल लीग के ऐतिहासिक दिन पर ललित मोदी ने क्रिकबज को दिए बयान में कहा- वास्तव में यह एक भावनात्मक समय है, और इस मौके पर मैं उन्हें (प्रशंसकों, खिलाड़ियों, स्टेक होल्डर्स व रेगुलेटर्स) उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। जिसने इसको बनाया, जो यह आज है।

मोदी ने आगे कहा- यह देखना काफी आश्चर्यजनक है ग्रोथ और वैल्यू के मामले में यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बन गई है। दर्शकों की संख्या के हिसाब से यह पहले नंबर पर मौजूद है। लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इसने कई युवाओं के करियर ही बदल दिया। क्रिकेट का जो आधारभूत ढांचा आज भारत में है वह आईपीएल की देन है।

यह सिर्फ और सिर्फ आईपीएल फैंस की वजह से है। आईपीएल के विकास गति को देखते हुए वो दिन दूर नहीं जब आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग बन जाएगी। आईपीएल से आगे अब सिर्फ नेशनल फुटबाॅल लीग (NFL) ही है।

close whatsapp