IND vs ENG: 'पूरी सीरीज में उसे चुप रखना अच्छा रहेगा' रोहित शर्मा को लेकर जो रूट ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: ‘पूरी सीरीज में उसे चुप रखना अच्छा रहेगा’ रोहित शर्मा को लेकर जो रूट ने दिया चौंकाने वाला बयान

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है इंग्लैंड

Joe Root and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Joe Root and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

IND vs ENG 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बता दें कि सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और इस समय सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। तो वहीं अब 15 फरवरी से दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। रूट का कहना है कि उनकी टीम के लिए इस पूरी सीरीज के दौरान रोहित को चुप रखना अच्छा साबित हो सकता है।

जो रूट ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले जियो सिनेमा के साथ एक इंटरव्यू में जो रूट से पूछा गया कि टीम मीटिंग के दौरान क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बात होती है तो उन्होंने कहा-

आपने माॅडर्न डे क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों के बारे में बात की है। बिना कोई शक के इन दोनों पर फोकस रहेगा। हम जानते हैं कि वे कितने शानदार खिलाड़ी है और भारतीय टीम की बल्लेबाजी में सीनियर भी हैं।

रूट ने आगे कहा- इस भूमिका को देखते हुए आप चाहते हैं कि आप कोशिश करें और उन दोनों का विकेट जल्दी हासिल करें। उन दोनों में बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता है। कई बार ऐसा ना करने से हमें मैच के गलत परिणाम मिले हैं। पूरी सीरीज में उन्हें (रोहित शर्मा) चुप रखना अच्छा रहेगा।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कौनसी टीम शानदार जीत हासिल कर, सीरीज में 2-1 से आगे हो पाती है?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए