मैं इस चीज को लेकर काफी चिंतित हूं कि एक साल में क्रिकेट के इतने सारे मुकाबले खेले जा रहे हैं: कगिसो रबाडा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैं इस चीज को लेकर काफी चिंतित हूं कि एक साल में क्रिकेट के इतने सारे मुकाबले खेले जा रहे हैं: कगिसो रबाडा

1 साल में हर दिन कई क्रिकेट मुकाबले खेले जा रहे हैं। मैं इस चीज को लेकर काफी चिंतित हूं और इसको सही तरह से चलाने की बेहद जरूरत है: कगिसो रबाडा

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस चीज को लेकर चिंता व्यक्त की है कि एक साल में लगातार क्रिकेट खेला जा रहा है। इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने से ठीक पहले यह बयान दिया है।

बता दें, कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने तीनों ही प्रारूपों में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। सिर्फ इस साल की बात की जाए तो रबाडा ने तीनों प्रारूपों को मिलाकर अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से 26 मुकाबले खेले हैं। व्यस्त शेड्यूल होने की वजह से रबाडा ने कहा है कि वह क्रिकेट मुकाबलों की मात्रा से काफी चिंतित हैं।

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक कगिसो रबाडा ने कहा कि, ‘1 साल में हर दिन कई क्रिकेट मुकाबले खेले जा रहे हैं। मैं इस चीज को लेकर काफी चिंतित हूं और इसको सही तरह से चलाने की बेहद जरूरत है। योजना इसी के तहत बनानी चाहिए। जब आप खेल रहे होते हैं तब आपको इसकी क्षमता के बारे में पता चलता है। आप चाहे इससे जितना दूर भाग जाएं यह आपको हमेशा अपने पास ही रखता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है और यह चुनौती आपके लिए काफी बड़ी साबित हो सकती है।’

काफी साल हो गए क्रिकेट खेलते हुए: कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने इस साल तीनों प्रारूपों को मिलाकर 26 मुकाबले खेले हैं, इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से 13 मैच खेले थे।

कगिसो रबाडा ने आगे कहा कि, ‘ क्रिकेट खेलते हुए काफी समय हो गया है। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे डेल स्टेन, वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने मोर्कल और काइल एबॉट के साथ खेलने का मौका मिला। ये सब खेल के कुछ महान खिलाड़ी हैं। इस समय टीम के पास मार्को, लुंगी और नॉर्किया है और सभी काफी बेहतरीन तेज गेंदबाज है। इन सब के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी काफी अनुभव है। सभी लोग एक दूसरे के साथ काफी खुशी के साथ रहते हैं। एक ग्रुप की तरह हम सब काफी बेहतरीन दोस्त हैं और एक दूसरे से गेंदबाजी को लेकर काफी बातचीत करते हैं। समय ऐसे ही आगे बढ़ता रहता है।’

कगिसो रबाडा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दल में शामिल किया गया है। इस दौरे में तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो 17 दिसंबर से शुरू हो रही है।

close whatsapp