आखिरी टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा को अपने छोटे भाई ऋषभ पंत की आई याद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
अद्यतन - मार्च 8, 2023 4:31 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। तमाम फैंस इस शानदार मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारत 2-1 से आगे है।
चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की तैयारियों को लेकर खुलासा किया। उनके मुताबिक वो इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है और चौथे टेस्ट में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेंगे।
मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘कला से ज्यादा यह बेहद जरूरी है कि आप मानसिक रूप से कैसे तैयारी करें। ऐसा इसलिए क्योंकि हम 3 हफ्तों में सब चीजें नहीं बदल सकते। आप चाहे कोई भी टेस्ट खेले परिस्थितियों को सामने से पूरी तरह से हटा दें। रन बनाने की कोशिश करें और खिलाड़ियों से लगातार बातचीत करते रहें।
चाहे परिस्थिति कैसी भी हो आप रन बनाए। शायद यह पहली बार हो रहा है कि आप टॉस तो हार रहे हैं लेकिन मुकाबला जीत रहे हैं। पिछले मैच में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए और इसी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा।’
रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की अनुपलब्धता को लेकर दिया बड़ा बयान
इस समय भारतीय टीम को ऋषभ पंत की कमी जरूर खल रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिछले सत्र में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। पिछले साल दिसंबर महीने में उनके साथ एक बड़ा कार हादसा हो गया था जिसकी चोट से वो अभी उभर रहे हैं।
ऋषभ पंत की अनुपलब्धता को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘ ऋषभ पंत का ना होना टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। हम सब जानते हैं वो अपनी बल्लेबाजी से कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और उनकी विकेटकीपिंग भी कमाल की है। अब जब पंत नहीं है तो हमारे पास किशन भी मौजूद है। जब भी किशन को मौका मिलेगा तो हम उन्हें दो मुकाबलों के बाद ड्रॉप नहीं करेंगे।’