IPL 2023: 'मात्र 21 मैचों में 50 की औसत यह...'- डेवॉन कॉनवे की तारीफ में साइमन डूल ने कही बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: ‘मात्र 21 मैचों में 50 की औसत यह…’- डेवॉन कॉनवे की तारीफ में साइमन डूल ने कही बड़ी बात

आईपीएल 2023 के 14 मैचों में डेवॉन कॉनवे 53.18 के औसत और 138.62 के स्ट्राइक रेट से 585 रन बना चुके हैं।

Devon Conway Simon Doull (Photo Source: BCCI/IPL Twitter)
Devon Conway Simon Doull (Photo Source: BCCI/IPL Twitter)

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में जीत दर्ज कर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल लीग के इतिहास में 12वीं बार प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है। रूतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने चेन्नई सुपर किंग्स को ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई थी।

दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हुई थी। रूतुराज गायकवाड़ ने (79 रन) वहीं डेवॉन कॉनवे ने 52 गेंदो में 87 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बल पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 223 रन बोर्ड पर लगाए थे। डेवॉन कॉनवे की शानदार पारी पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने बड़ा बयान दिया है।

डेवॉन कॉनवे को लेकर साइमन डूल ने कही बड़ी बात

आईपीएल 2023 के मौजूदा सीजन में डेवॉन कॉनवे शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीजन के 14 मैचों के 13 इनिंग में डेवॉन कॉनवे 53.18 के औसत और 138.62 के स्ट्राइक रेट से 585 रन बना चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार पारी के बाद साइमन डूल जमकर डेवॉन कॉनवे की तारीफ करते हुए नजर आए।

साइमन डूल ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, ‘कॉनवे लगभग 50 के औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं वो भी सिर्फ 21 मैचों में, यह आंकड़े शानदार है। यह कॉनवे के लिए एक शानदार रन रहा है। वह क्लाशिकल क्रिकेट शॉट्स के साथ ऐसा करते हैं, वह सच में एक अच्छे खिलाड़ी है। वह स्पिन भी अच्छे से खेलते हैं और तेज गति को भी बहुत अच्छा खेलते हैं।’

साइमन डूल ने आगे कहा,  ‘चेन्नई के पास हमेशा से ही ऐसे खिलाड़ी रहते हैं। चाहे वो शेन वॉटसन और माइकल हसी हो। आप उनकी तरफ देखते हैं और कहते हैं कि वे अच्छे खिलाड़ी है। लेकिन वह टी-20 सुपरस्टार नहीं खासकर हसी। फाफ डु प्लेसिस भी उनमें से एक थे। चेन्नई के पास हमेशा से कोई एक रहा है और कॉनवे भी उनमें से एक हैं।’

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई थी। और चेन्नई सुपर किंग्स ने 77 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। आईपीएल 2023 क्वालिफायर-1 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 23 मई को एम.ए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला जाएगा।

close whatsapp