पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद शमी ने लगाई शोएब अख्तर की अकड़ ठिकाने
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर बधाई भी दी है।
अद्यतन - नवम्बर 13, 2022 8:57 अपराह्न

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की सोशल मीडिया पर बुरी तरह चुटकी ली है, जो आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार के बाद बिखर गए हैं।
दरअसल, इंग्लैंड ने 10 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से मात देकर बाबर आजम की टीम के दूसरा खिताब जीतने के सपने को चूर-चूर कर दिया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले सेमीफाइनल में भारत को दस विकेट से हराया और फिर फाइनल में पाकिस्तान को चित कर अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, और इस जीत के हीरो सैम करन और बेन स्टोक्स रहे।
मोहम्मद शमी ने एक ट्वीट कर निकाल दी शोएब अख्तर की सारी अकड़
इस बीच, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार से आहत शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपना दुख और निराशा टूटे हुए दिल के इमोजी के साथ जाहिर की, जिस पर मोहम्मद शमी की प्रतिक्रिया इस समय ट्विटर पर ट्रेंडिंग में हैं, और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, अख्तर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की दस विकेट की हार को लेकर तीखी बातें की थी, उन्होंने कहा था टीम इंडिया की गेंदबाजी में कोई दम नहीं था, और वे फाइनल में जाने के हकदार नहीं थे और साथ ही शमी के चयन पर भी सवाल उठाए थे। अब पाकिस्तान की खिताबी हार पर जब शोएब अख्तर ने निराशा जाहिर की, मोहम्मद शमी ने इस मौके का बखूबी फायदा उठाते हुए रावलपिंडी एक्सप्रेस पर शानदार तरीके से पलटवार किया है, जो इस समय ट्विटर पर चर्चा का विषय बन गया है।
अख्तर के दिल टूटने वाले पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए शमी ने लिखा: “क्षमा कीजिए भाई। इसे कहते हैं कर्म।”
Sorry brother
It’s call karma 💔💔💔 https://t.co/DpaIliRYkd
— Mohammad Shami (@MdShami11) November 13, 2022
मोहम्मद शमी की टिप्पणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट प्रशंसकों को दो भागो में बांट दिया है, क्योंकि कुछ लोग भारतीय गेंदबाज के ट्वीट पर रिप्लाई कर शोएब अख्तर को ट्रोल कर रहे हैं, तो वहीं कुछ फैंस खासकर पाकिस्तानी उनकी आलोचना कर रहे हैं।
आपको बता दें, शमी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान पर फाइनल में जीत पर बधाई भी दी, जो वेस्टइंडीज (2012 और 2016) के बाद पुरुष क्रिकेट में एक से अधिक बार टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बनी।
Congratulations @ECB_cricket @josbuttler A well deserved win for England in #T20WorldCupFinal . @benstokes38 played a brilliant innings. Some great bowling by @TheRealPCB pic.twitter.com/xLhrK8zglB
— Mohammad Shami (@MdShami11) November 13, 2022