नए साल के मौके पर Stuart Broad को मिलने जा रहा है ये बड़ा सम्मान, पढ़ें पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

नए साल के मौके पर Stuart Broad को मिलने जा रहा है ये बड़ा सम्मान, पढ़ें पूरी खबर

ब्रॉड को क्रिकेट में उनके असाधारण योगदान के लिए सीबीई ऑर्डर से सम्मानित किया गया है।

Stuart Broad. (Image Source: Getty Images)
Stuart Broad. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जाने-माने पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्राॅड (Stuart Broad) को नए साल के मौके पर एक विशेष सम्मान मिलने जा रहा है। बता दें कि किंग चार्ल्स द्वारा नये साल के सम्मान में ब्राॅड को सीबीई Commander of the British Empire (CBE) की उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि स्टुअर्ट ब्राॅड ने इस जुलाई में एशेज टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। तो वहीं ब्राॅड का रिटायरमेंट किसी मजेदार घटना से कम नहीं रहा था, उन्होंने इंग्लैंड को आखिरी मैच में पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ जीत दिलाई थी, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 2-2 की बराबरी कर पाई।

इसके अलावा आपको बता दें कि वह इंग्लैंड के पहले ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट से ज्यादा लेने के अलावा 3 हजार रन भी बनाए हैं। तो वहीं ब्राॅड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (604) लेने के मामले में दुनिया के पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

सम्मान मिलने के बाद ब्राॅड ने दी प्रतिक्रिया

तो वहीं किंग्स चार्ल्स द्वारा यह उपाधि मिलने के बाद स्टुअर्ट ब्राॅड ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अनुसार कहा- मैं हमेशा से क्रिकेट खेलना चाहता था, और ऐसा करियर बनाना चाहा जिसका मैं आनंद ले सका और इस तरह का सम्मान प्राप्त करना अविश्वसनीय रूप से विशेष है। मुझे बहुत गर्व है कि क्रिकेट में मेरे योगदान को मान्यता दी गई है, और यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है।

ये भी पढ़ें- SA vs IND 2023-24: “वे कभी कुछ बड़ा जीत भी पाए हैं”- बॉक्सिंग डे टेस्ट में करारी हार के बाद पूर्व दिग्गजों ने भारत के खिलाफ उगला जहर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए