क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Asia Cup 2023: शुभमन गिल की पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी को देख नाराज हुए पूर्व खिलाड़ी, जमकर लगाई युवा बल्लेबाज को फटकार
गौतम गंभीर के मुताबिक शुभमन गिल को अपनी बल्लेबाजी तकनीक में सुधार करना होगा।
अद्यतन - सितम्बर 3, 2023 5:53 अपराह्न

2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मैच खेला गया था जिसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 32 गेंदों पर मात्र 10 रन बनाए और महत्वपूर्ण समय में अपना विकेट गंवा दिया। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी से बिल्कुल भी खुश नहीं है।
गौतम गंभीर के मुताबिक शुभमन गिल को अपनी बल्लेबाजी तकनीक में सुधार करना होगा। जब से शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से उन्होंने भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि इस साल उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘उनकी तकनीक में कुछ गलती थी लेकिन मुझे लगता है कि वो अपने नेचुरल खेल से अलग हटकर बल्लेबाजी करने को देख रहे थे क्योंकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। पहले रोहित शर्मा का विकेट गिरा और फिर विराट कोहली ने भी अपना विकेट गंवा दिया। श्रेयस अय्यर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
इसीलिए शुभमन गिल साझेदारी बनाने को देख रहे थे। वो गेंद भी काफी अच्छी थी लेकिन आप उसको इस तरीके से नहीं खेल सकते हैं। आप बल्ले और पैड के बीच इतना गैप नहीं दे सकते है। शुभमन गिल को इसपर काम करने की जरूरत है।’
शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर इरफान पठान ने भी रखा अपना पक्ष
पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान भी शुभमन गिल की बल्लेबाजी से काफी निराश थे। उनके मुताबिक युवा बल्लेबाज को शॉट खेलते समय अपने पैरों का भी अच्छी तरह से उपयोग करना चाहिए था।
इरफान पठान ने कहा कि, ‘आपको अपने पैर का इस्तेमाल गेंद को देखकर करना चाहिए और साथ ही अपने सिर को भी सही जगह पर रखना चाहिए। वो अच्छी तरह से बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे और इसी वजह से उन्हें अपना विकेट महत्वपूर्ण समय पर खोना पड़ा।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो