जोफ्रा आर्चर ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के दिलचस्प वाकये को याद करते हुए इयोन मोर्गन के संन्यास पर दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

जोफ्रा आर्चर ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के दिलचस्प वाकये को याद करते हुए इयोन मोर्गन के संन्यास पर दी प्रतिक्रिया

जोफ्रा आर्चर ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़े खास पल को याद किया।

 Jofra Archer and Eoin Morgan (Image Source: Getty Images)
Jofra Archer and Eoin Morgan (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कप्तान को उनके शानदार करियर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे इयोन मोर्गन की रणनीति ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने में मदद की थी। तेज गेंदबाज ने कहा वर्ल्ड कप 2019 के दौरान का यह खास वाकया उन्हें हमेशा याद रहेगा।

यह क्रिकेट के इतिहास का सबसे नाटकीय और रोमांचक फाइनल था, जहां वर्ल्ड कप का विजेता न मुख्य मैच में पता लग पाया और ना ही सुपर ओवर में, और अंततः इंग्लैंड को ज्यादा चौकें लगाए जाने के आधार पर खिताब दिया गया। यह इंग्लैंड की ODI वर्ल्ड कप में पहली खिताबी जीत थी, जो इयोन मोर्गन की कप्तानी में संभव हो पाई।

जोफ्रा आर्चर ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़े खास पल को किया याद

जोफ्रा आर्चर ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा: “सच कहूं तो  मैंने इयोन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से इस तरह अचानक संन्यास लेने की उम्मीद नहीं की थी। मेरे लिए यह काफी चौंकाने वाली खबर है। 2019 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो मुझे हमेशा याद रहेगा जब मैं लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में सुपर ओवर डाल रहा था।

जब न्यूजीलैंड को जीत के लिए दो गेंदों पर तीन रन चाहिए थे, तब इयोन मोर्गन मेरे पास आए और मुझसे कहा: ‘तो अब यह जुआ खेलने जैसे है, हम विकेट या डॉट बॉल पाने के लिए क्या करने जा रहे हैं? जिसके बाद मैंने उनसे कहा कि मैं एक बाउंसर डालना चाहता हूं। जिस पर मोर्गन ने मुझसे पूछा कि क्या मैं यह करने के लिए आश्वस्त हूं और मैंने कहा, ‘हां’।फिर उन्होंने कहा ‘तो फिर ठीक है, चलो इसके लिए जाल (फील्डिंग) बिछाते हैं’।

मुझे उम्मीद नहीं थी कि मोर्गन मुझे इसकी इजाजत देगा, क्योंकि यह बहुत ही जोखिम भरा था और एक गलती  सारा खेल पलट सकता था, और हालांकि यह सही डिलीवरी साबित हुई। आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो लगता है कि मैं चीजों को अलग तरीके से भी कर सकता था।”

close whatsapp