RCB को हराने के बाद अब CSK को हराने की है प्लानिंग कर रहे हैं शुभमन गिल, कहा- मैच के बाद कही बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB को हराने के बाद अब CSK को हराने की है प्लानिंग कर रहे हैं शुभमन गिल, कहा- मैच के बाद कही बड़ी बात

शुभमन गिल ने कहा कि, मुझे लगता है चेन्नई की पिच पर खेलने के लिए हमारे पास बेहतरीन बॉलिंग अटैक है।

Shubman Gill And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Shubman Gill And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 70 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही RCB का एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। दरअसल शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी ने RCB को प्लेऑफ की रेस से बाहर का रास्ता दिखाया।

बता दें टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी विराट कोहली ने की। बता दें उनकी शतकीय पारी की बदौलत RCB 197 तक पहुंच सकी।

चेन्नई में चेन्नई के खिलाफ खेलना वाकई मजेदार होने वाला है- शुभमन गिल 

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 19.1 ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें इस टीम की ओर से शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत गुजरात की टीम यह जीत दर्ज कर सकी। वहीं मैच के बाद शुभमन गिल ने चेन्नई के खिलाफ गेम प्लान को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है चेन्नई की पिच पर खेलने के लिए हमारे पास बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है। चेन्नई में चेन्नई के खिलाफ खेलना वाकई मजेदार होने वाला है। उम्मीद करता हूं कि चेन्नई के खिलाफ मैच जीतकर दूसरी बार फाइनल में जगह पक्की कर सकें।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि, यह अच्छी स्टार्ट और फिर उसे बड़ी इनिंग में बदलने की बात है। शुक्र है कि यह मेरे लिए काम कर गया। दरअसल ओस के कारण गेंद गीली हो रही थी। मुझे लगा विजयशंकर बड़ी शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहे थे और एक बार जब उन्हें मोमेंट मिल गया तो उन्होंने ऐसा ही किया। पर मुझे मेरा गेम पता है और किसी भी खिलाड़ी को पता होना चाहिए कि वह कौन है।

वहीं GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, आज लड़कों ने खुद को शांत रखा और हम इस मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने शुभमन गिल के बारे में कहा कि, वह जानता है कि जब वह इस तरह की क्रिकेटिंग शॉट्स खेलता है तो वह अलग ही शुभमन गिल नजर आता है। वहीं RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टीम को मिली हार से काफी निराश नजर आए।

close whatsapp