उमरान मलिक के वनडे डेब्यू के बाद उनके पिता ने अपने बेटे की जमकर तारीफ की - क्रिकट्रैकर हिंदी

उमरान मलिक के वनडे डेब्यू के बाद उनके पिता ने अपने बेटे की जमकर तारीफ की

अपने वनडे डेब्यू में उमरान मलिक ने 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट झटके।

Umran Malik. (Photo By Sam Barnes/Sportsfile via Getty Images)
Umran Malik. (Photo By Sam Barnes/Sportsfile via Getty Images)

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपना वनडे डेब्यू किया। बता दें, अपने वनडे डेब्यू में मलिक ने 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट झटके। भले ही उन्होंने रन थोड़े ज्यादा लुटाए हो लेकिन एक समय उन्होंने 2 विकेट झटककर मेजबान को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था।

बता दें, जब ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई थी तब तमाम लोगों ने यह सवाल उठाया था कि आखिर उमरान मलिक को इस दल में शामिल क्यों नहीं किया गया? तमाम भारतीय प्रशंसक मलिक को मुख्य टूर्नामेंट में खेलते हुए देखना चाहते थे। यही नहीं तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने भी इस फैसले के लिए चयनकर्ताओं को जमकर फटकार लगाई थी।

हालांकि उमरान मलिक के पिता अब्दुल राशिद का मानना है कि अच्छा वह टीम मैनेजमेंट ने भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर जल्दी नहीं की क्योंकि उनको अभी भी काफी कुछ सीखना है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद अब्दुल रशीद ने कहा कि, ‘तमाम लोग यही कह रहे थे कि उमरान वर्ल्ड कप 2022 के लिए चयनित नहीं हुए। हमें लगता है कि अच्छा हुआ कि ऐसा नहीं हुआ। अगर उनकी किस्मत में होगा तो वो बड़े टूर्नामेंट के लिए जरूर टीम में शामिल किए जाएंगे।

आपको हर चीज के पीछे भागने की जरूरत नहीं है। छोटा लड़का अभी भी काफी कुछ सीख रहा है। वो ड्रेसिंग रूम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बैठता है। मलिक वहां जाएगा और उनसे काफी कुछ सीखेगा। आपको जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है। जो बड़े खिलाड़ी हैं वो अपनी टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं बाकी लोगों का चयन तब ही होगा जब वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

उमरान मलिक ने काफी अच्छा डेब्यू किया: अब्दुल राशिद

मैच हारने के बावजूद अब्दुल राशिद को यह देखकर अच्छा लगा कि उमरान मलिक और संजू सैमसन को अपने राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका मिला।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘उमरान के लिए वनडे में खेलना बेहद जरूरी था और उन्होंने काफी अच्छा डेब्यू किया। ऊपर वाले ने उसका साथ दिया और पूरे देश ने भी उसे प्यार किया। तमाम लोग यही कह रहे थे कि उमरान और संजू सैमसन को वापस टीम में शामिल करना चाहिए। ऐसा पहले वनडे में हुआ और मुझे यह देखकर अच्छा लग रहा है।

हमारा लड़का देश के लिए खेल रहा है और इससे अच्छी बात क्या हो सकती है? पूरी जनता उसे देख रही है। यह उनका डेब्यू था और हम उनके लिए काफी खुश हैं। भारत को यह मैच जीतना चाहिए था लेकिन कोई बात नहीं हम लोग अगला जरूर जीतेंगे।’

close whatsapp