आईपीएल 2022 में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर गद-गद गए कोच राहुल द्रविड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2022 में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर गद-गद गए कोच राहुल द्रविड़

हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस इस सीजन अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रही।

India coach Rahul Dravid (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)
India coach Rahul Dravid (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी IPL में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका मानना है कि मैदान में मुकाबले से संबंधित फैसले लेना और कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना उन सभी खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे वो लोग भविष्य में अच्छा करेंगे और साथ ही उनके अंदर कप्तानी वाला गुण भी आएगा।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि युवा बल्लेबाज जैसे हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने IPL में बेहतरीन कप्तानी की है। इसी के साथ जब इतने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की जमकर तारीफ की क्योंकि पांड्या के नेतृत्व में ही गुजरात टाइटंस पहले ही सीजन में चैंपियन बनने में कामयाब रही थी। उन्होंने आगे कहा कि, ये इसीलिए भी अच्छा है क्योंकि हार्दिक ने अब वापस से गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और अब वो एक बार फिर परफेक्ट ऑलराउंडर हो गए हैं।

यह बहुत अच्छी बात है कि तमाम भारतीय कप्तान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं: राहुल द्रविड़

बता दें, IPL 2022 के प्लेऑफ में चार टीमें पहुंची थी जिसमें से लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का नेतृत्व के एल राहुल कर रहे थे, राजस्थान रॉयल्स (RR) का संजू सैमसन और गुजरात टाइटंस (GT) का हार्दिक पांड्या। वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) का नेतृत्व ऋषभ पंत कर रहे थे वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, यह बहुत अच्छी बात है कि तमाम भारतीय कप्तान काफी अच्छा प्रदर्शन करें। हार्दिक उनमें से एक हैं जिन्होंने इस IPL सीजन में काफी बेहतरीन कप्तानी की थी। केएल राहुल और संजू की कप्तानी भी काफी अच्छी थी। श्रेयस को भी कप्तानी में पूरे अंक मिलने चाहिए।

नेतृत्व गुण आपको एक इंसान के रूप में और एक खिलाड़ी के रूप में बढ़ने में मदद करता है। यह बहुत अच्छी बात है कि तमाम युवा खिलाड़ी कप्तानी के साथ साथ IPL में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। हार्दिक पहली बार IPL के इतिहास में कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने ये दिखा दिया कि वो किसी से कम नहीं है। बता दें, हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

close whatsapp