WPL 2024: ‘उसमें काफी प्रतिभा है’ जेमिमा राॅड्रिग्स को लेकर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने दिया बड़ा बयान
WPL जीतने की प्रबल दावेदार है दिल्ली कैपिटल्स
अद्यतन - Feb 21, 2024 2:29 pm

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने टीम की उपकप्तान जेमिमा राॅड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जेमिमा राॅडिग्स को लेकर मेग लैनिंग ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन से पहले जियो सिनेमा के साथ एक बातचीत में मेग लैनिंग ने जेमिमा राॅड्रिग्स को लेकर कहा- जाहिर तौर पर उसमें काफी टैलेंट है। वह टीम के साथ अपना पसंदीदा म्यूजिक भी बजाती है। वह टीम में बहुत सारी एनर्जी लेकर आती है।
लैनिंग ने आगे कहा- मैदान पर उसका ध्यान आकर्षित करना वास्तव में कठिन है। कभी-कभी, वह फैंस के लिए नाचने के साथ-साथ प्रदर्शन भी करती है। मेरे लिए उसको समझने में चुनौतियां थी, लेकिन उसे खेल का मजा लेते हुए देखना अच्छा लगता है। देखने लायक होगा कि यह साल कैसा रहने वाला है।
इसके अलावा उन्होंने पिछले साल के फाइनल में मुंबई इंडियंस से मिली हार को लेकर कहा- जाहिर था कि हम जीतना चाहते थे, लेकिन हमने उतने रन नहीं बनाए, जितने हम बनाना चाहते थे। हमें गेंद से काफी चुनौती मिली, लेकिन मुंबई इंडियंस अंत में शानदार रही। उम्मीद है कि इस साल हम एक बेहतर प्रदर्शन कर पाएं।
तो वहीं आपको दिल्ली कैपिटल्स के पिछले सीजन के बारे में आपको जानकारी दें तो उसने सबसे पहले टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, दिल्ली को फाइनल मैच में मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में लैनिंग का बल्ला खूब चला था, वह टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन (345) रन बनाने वाली खिलाड़ी थी।