IPL 2024: मथीशा पथिराना ने CSK को कहा Good Bye.... जाते-जाते फ्रेंचाइजी से की ये स्पेशल request - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: मथीशा पथिराना ने CSK को कहा Good Bye…. जाते-जाते फ्रेंचाइजी से की ये स्पेशल request

मुझे यह फ्रेंचाइजी बहुत पसंद है, तो इसे जल्दी छोड़ना बहुत कठिन है- मथीशा पथिराना

Matheesha Pathirana (Photo Source: X/Twitter)
Matheesha Pathirana (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते सीजन से बाहर हो चुके हैं। युवा तेज गेंदबाज ने इस सीजन शानदार खेल दिखाते हुए कई मैचों में टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। CSK ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें पथिराना ने इमोशनल होकर टीम को अलविदा कहा। साथ ही उन्होंने इस सीजन सीएसके कैंप में क्या-क्या सीखा, इसके बारे में भी बताया।

यह मेरे लिए वास्तव में अच्छा सीजन था- मथीशा पथिराना

मथीशा पथिराना ने बताया कि यह सीजन उनके लिए शानदार रहा है, उन्होंने न केवल कोचिंग स्टाफ बल्कि महेंद्र सिंह धोनी से भी बहुत सारी चीजें सीखी है। पथिराना ने CSK द्वारा साझा किए गए वीडियो पर बात करते हुए कहा, ‘यह मेरे लिए वास्तव में अच्छा सीजन था। मैंने 6 मैच खेले और 13 विकेट लिए, मुझे लगता है कि मैंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और एक मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।’

पथिराना ने इस सीजन 6 मैचों में 7.68 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे हर जगह से बहुत सारी चीजें सीखनी हैं। इसलिए, इस सीजन में भी, मैंने कोचिंग स्टाफ और न केवल कोचिंग स्टाफ, माही भाई जैसे सीनियर्स उन सभी से बहुत सारी चीजें सीखीं।’

मुझे यह फ्रेंचाइजी बहुत पसंद है- पथिराना

मथीशा पथिराना ने CSK को अपनी लाइफ का हिस्सा बताते हुए कहा कि इस तरह से टीम को छोड़ना उनके लिए मुश्किल है। ‘इस तरह की फ्रेंचाइजी को जल्दी छोड़ना कठिन है क्योंकि सीएसके अब मेरे लाइफ का हिस्सा है। मुझे यह फ्रेंचाइजी बहुत पसंद है, तो यह बहुत कठिन है लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगले साल भी मैं आपसे मिलूंगा, देखते हैं। मुझे अपने फैंस, सीएसके फैंस से बहुत प्यार मिला, इसलिए मैं वास्तव में उन्हें वह प्यार वापस देना चाहता हूं। सचमुच, मुझे इस तरह के फैंस पसंद हैं और वे टीम और मेरे लिए भी सपोर्ट करते रहते हैं।’ 

चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 मई को अहमदाबाद में खेलेगी।

close whatsapp