'यह बहुत लंबा है' वनडे क्रिकेट को लेकर बोले पाकिस्तानी दिग्गज Wasim Akram - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यह बहुत लंबा है’ वनडे क्रिकेट को लेकर बोले पाकिस्तानी दिग्गज Wasim Akram

10 से लेकर 40 ओवर तक वनडे क्रिकेट में कुछ भी नहीं होता- अकरम

Wasim Akram. (Image Source: X)
Wasim Akram. (Image Source: X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने वनडे क्रिकेट को लेकर अपनी राय रखी है। बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे अकरम ने पाकिस्तान की भी वनडे क्रिकेट में स्थिति को लेकर बात की है।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। तो वहीं इसके बाद बाबर को अपनी कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा और शान मसूद को टेस्ट क्रिकेट की तो शाहीन अफरीदी को टी20 क्रिकेट की कमान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सौंपी।

वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट को लेकर कहा- क्या अब एक और वर्ल्ड कप होगा? हे भगवान, वनडे क्रिकेट को लेकर कुछ करें।

यह बहुत लंबा है और द्विपक्षीय सीरीज में यह फाॅर्मेट कहीं गायब हो गया है। यह टेस्ट और टी20 क्रिकेट की बजाए एक अलग फाॅर्मेट बनकर रह गया है। आपको इसो विशेष बनाना होगा।

अकरम ने आगे कहा- वनडे क्रिकेट में मुझे समस्या है कि इसमें 10 ओवर से लेकर 40 ओवर तक, ज्यादातक मौको पर कुछ नहीं होता है। टीमें चार या पांच रन प्रति ओवर की दर से रन बनाती हैं और विरोधी टीमें कहती हैं, हां ठीक है हम आपको चार रन प्रति ओवर के हिसाब से रन देंगे।

वनडे क्रिकेट में पावरप्ले के पहले दस ओवर और आखिरी के दस ओवर मुझे लगता है कि काफी रोमांचक है और लेकिन उस गैप (10-40 ओवर) में काम करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- BCCI की नाक के नीचे PCB ने ICC से करवा लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी अधिकार समझौते पर साइन

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए