टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में प्लेइंग XI में जगा ना मिलने को लेकर युजवेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में प्लेइंग XI में जगा ना मिलने को लेकर युजवेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान

मुझे पता था कि अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा और इसके लिए भी मैं पूरी तरह से तैयार था: युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal. (Photo Source: BCCI)
Yuzvendra Chahal. (Photo Source: BCCI)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में युजवेंद्र चहल को भारतीय दल में शामिल किया गया था। तमाम लोगों को यह उम्मीद थी कि चहल टीम के प्लेइंग XI में जरूर शामिल होंगे क्योंकि जबसे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर में डेब्यू किया है तब से उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हालांकि उन्हें इस मुख्य टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला। IPL 2022 में चहल ने 17 मुकाबलों में 27 विकेट झटके थे।

चहल की शानदार गेंदबाजी के चलते राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। बता दें, चहल ने भारत के लिए 2022 में 21 टी-20 में 23 विकेट झटके हैं। उनके प्रदर्शन की सब लोग काफी तारीफ करते हैं लेकिन सेमीफाइनल जैसे मुख्य मुकाबले में उन्हें भारतीय XI में जगह नहीं मिली।

अब इसी को लेकर बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बड़ा बयान दिया है। युजवेंद्र चहल ने कहा कि, ‘यह एक का मुकाबला नहीं है। सभी टीमें अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में जगह देती हैं। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और इसी वजह से मुझे मौका नहीं मिला। यह सब ज़िंदगी में होता रहता है। मुझे पता था कि अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा और इसके लिए भी मैं पूरी तरह से तैयार था। कोच और राहुल भाई ने भी मुझे साफ कह दिया था कि जब भी उनको मेरी जरूरत होगी वो मुझे जरूर खिलाएंगे।’

प्लेइंग XI में मुझे जगह मिले या ना मिले यह मेरे हाथ में नहीं है: युजवेंद्र चहल

फिलहाल चहल यही दुआ कर रहे हैं कि उनकी भारतीय टीम में जल्द से जल्द वापसी हो। उनके मुताबिक प्लेइंग XI में जगह बनाना उनके हाथ में नहीं है।

युजवेंद्र चहल ने कहा कि, ‘अब वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है। पिछला वर्ल्ड कप जिसमें मैंने खेला था वह भी वनडे वर्ल्ड कप था जो 2019 में हुआ था। मैं इन सब चीजों को लेकर ज्यादा नहीं सोचता। मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य है भारतीय टीम के लिए खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना। प्लेइंग XI में रहना या ना रहना मेरे हाथ में नहीं है। मैं जिस तरीके से खेलता हूं उसी तरीके से आगे भी खेलता रहूंगा और उम्मीद करुंगा कि भारत 2023 में चैंपियन बने।’

close whatsapp