यह देखना आसान नहीं है कि युजवेंद्र चहल 200 विकेट लेने के बाद भी RCB का हिस्सा नहीं है: एबी डिविलियर्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

यह देखना आसान नहीं है कि युजवेंद्र चहल 200 विकेट लेने के बाद भी RCB का हिस्सा नहीं है: एबी डिविलियर्स

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं चहल 

Yuzvendra Chahal and AB de Villiers (Image Credit- Twitter X)
Yuzvendra Chahal and AB de Villiers (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल इतिहास के कुछ बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार है। बता दें कि IPL 2024 के जारी सीजन में राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलने वाले चहल ने हाल में ही एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम किया था।

चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। गौरतलब है कि 33 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी को राजस्थान राॅयल्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदकर, अपनी टीम के साथ जोड़ा था। तो वहीं उसके बाद से वे टीम के गेंदबाजी विभाग में सबसे बड़े मैच विनर के रूप में सामने आए हैं।

हालांकि, राजस्थान के लिए कमाल का प्रदर्शन करने से पहले वह राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू टीम का हिस्सा थे। यहां उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया, वे टीम के सबसे सफल गेंदबाज थे जिसने आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट भी हासिल किए थे। लेकिन फिर भी टीम ने किसी वजह से उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया और नीलामी में चहल के लिए बोली भी नहीं लगाई।

आरसीबी की इस गलती की क्रिकेट जगत में लगातार चर्चा देखने को मिलती है। दूसरी ओर, अब चहल के आरसीबी टीम में ना होने को लेकर साउथ अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रहे एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। डिविलियर्स का कहना है कि यह देखना आसान नहीं है कि युजवेंद्र चहल 200 विकेट लेने के बाद भी RCB का हिस्सा नहीं है।

युजवेंद्र चहल को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि चहल द्वारा आईपीएल में 200 विकेट का आंकड़ा छूने के बाद एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा- आरसीबी ने चहल को जाने दिया। यह एक दिल तोड़ने वाला पल था। वे टीम के अहम हिस्सा थे और उनके टूर्नामेंट में बेस्ट गेंदबाज भी। यह फ्रेंचाइजी का पागलपन था कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। युजी चहल द्वारा आईपीएल में 200 विकेट लेने के बाद यह देखना आसान नहीं है कि वह आरसीबी का हिस्सा नहीं है।

close whatsapp