'South Africa Cricket Team के भविष्य का क्या है?'- डीन एल्गर ने SA20 को लेकर CSA के इस फैसले पर उठाए सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘South Africa Cricket Team के भविष्य का क्या है?’- डीन एल्गर ने SA20 को लेकर CSA के इस फैसले पर उठाए सवाल

ICC के FTP कैलेंडर के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका अगले चार वर्षों में केवल 28 टेस्ट मैच खेलेगा।

Dean Elgar. (Photo Source: Twitter)
Dean Elgar. (Photo Source: Twitter)

South Africa Cricket Team के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के नई टी-20 फ्रेंचाइजी लीग SA20 को टेस्ट क्रिकेट से अधिक प्राथमिकता देने पर चिंता जाहिर की है। क्रिकेट जगत में फ्रेंचाइजी लीगों के बढ़ते चलन और आकर्षण का टेस्ट क्रिकेट के महत्व पर भारी पड़ रहा है।

दरअसल, SA20 का आगामी सीजन 10 जनवरी से 10 फरवरी तक खेला जाएगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 फरवरी से 13 फरवरी तक खेलेगी। 2024 SA20 और टेस्ट सीरीज में टकराव के बावजूद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) अपनी फ्रेंचाइजी लीग की तारीखों में कोई बदलाव नहीं करना चाहता, जबकि न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) पहले ही उनकी सीरीज को पुनर्निर्धारित करने की रिक्वेस्ट ठुकरा चूका है।

टेस्ट क्रिकेट के बजाय SA20 को प्राथमिकता दिए जाने से निराश हैं डीन एल्गर

नतीजन, न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट क्रिकेट के लिए संभावित रूप से कमजोर टेस्ट टीम जाएगी। इस बीच, CSA के टेस्ट क्रिकेट के बजाय SA20 को सपोर्ट करने से डीन एल्गर बहुत निराश है। CSA के इस फैसले के कारण कई प्रमुख खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, और एल्गर ने बोर्ड के ‘सी’ टीम न्यूजीलैंड भेजने के फैसले और अन्य टीमों के साथ दक्षिण अफ्रीका के संबंधों पर इसके प्रभाव पर सवाल उठाया है।

यहां पढ़िए: डेवाल्ड ब्रेविस को पहली बार मिली अफ्रीकी टीम में जगह, उनके बेस्ट फ्रेंड ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

‘South Africa Cricket Team के भविष्य का क्या है?’

डीन एल्गर ने सिटी प्रेस के हवाले से कहा: “CSA का यह फैसला दिखाता है कि जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है, तो कहानी क्या होती है और फिर इसका खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ता है। सच में अभी भी बहुत सारे खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं, और यह बेहद दुखद है कि बोर्ड फ्रेंचाइजी लीग को अधिक महत्त्व दे रहा है।

CSA अधिकारियों द्वारा टेस्ट क्रिकेट को अनदेखा करने से बहुत सी बातें स्पष्ट होती है। हम यहां अपनी रोटी पर दोनों तरफ मक्खन नहीं लगा सकते। फ्रेंचाइजी लीग का होना स्वाभाविक है, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के भविष्य का क्या है?”

close whatsapp