IPL 2023: 133 की स्ट्राइक रेट रखने वाला बल्लेबाज एक मैच खेलने के लिए तरसा, केएल राहुल की वजह से नहीं मिल रहा मौका! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: 133 की स्ट्राइक रेट रखने वाला बल्लेबाज एक मैच खेलने के लिए तरसा, केएल राहुल की वजह से नहीं मिल रहा मौका!

केएल राहुल ने कहा कि, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि क्विंटन जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ा।

KL Rahul and Quinton de Kock (Photo Source: Twitter)
KL Rahul and Quinton de Kock (Photo Source: Twitter)

बुधवार 19 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में लखनऊ ने 10 रनों से जीत हासिल की। वहीं फैंस आईपीएल 2023 में क्विंटन डी कॉक को मिस कर रहे हैं। दरअसल आईपीएल के 16 वें सीजन में अब तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है।

बता दें आईपीएल 2022 में केएल राहुल ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए कई शानदार पारियां खेली और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी जोड़े। लेकिन आईपीएल 2023 में केएल राहुल के साथ काइल मेयर्स लखनऊ के लिए ओपनिंग करते नजर आए हैं।

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि क्विंटन जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ा- केएल राहुल 

वहीं क्विंटन डी कॉक के नहीं खेलने पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि क्विंटन जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ा लेकिन सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी ही प्लेइंग XI में खेल सकते हैं। उन्हें थोड़े और समय तक इंतजार करना होगा। दरअसल काइल वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, यह जरूर थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण रहा है और इसके लिए बुरा भी लग रहा है। दरअसल मैंने क्विंटन के साथ खेलने और बैटिंग करने का बहुत आनंद लिया है लेकिन फिलहाल के लिए वह अभी नहीं खेल सकते। वहीं अगर आईपीएल में केएल राहुल की परफॉरमेंस की बात करे तो उनके स्ट्राइक रेट को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाये हैं।

आईपीएल 2023 में उनका स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं रहा है। वहीं राजस्थान के खिलाफ भी उन्होंने 32 गेंदों का सामना कर 39 रन बनाए। वहीं अगर आईपीएल 2023 में उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो यह टीम अब तक खेले गए 6 मैच में 4 में जीत हासिल की है और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में यह टीम 8 अंकों के साथ दूसरे साथ पर हैं।

close whatsapp