'मुझे पूरे एक साल से कुछ नहीं मिला' इंजरी की वजह से क्रिकेट ना खेल पाने पर जोफ्रा आर्चर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुझे पूरे एक साल से कुछ नहीं मिला’ इंजरी की वजह से क्रिकेट ना खेल पाने पर जोफ्रा आर्चर

आर्चर ने इंग्लैंड के लिए मार्च 2023 के बाद से कोई प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेला है।

Jofra Archer (Photo Source: Twitter)
Jofra Archer (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने हाल में ही बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे बिना किसी इंजरी के एक साल क्रिकेट खेलना चाहते हैं। साथ ही आर्चर ने यह भी कहा है कि उन्हें डर है कि कहीं एक बार फिर से वो चोटिल ना हो जाए, जिससे उन्हें फिर से खेल को शुरू और बंद करना पड़े।

बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 चैंपियन खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए मार्च 2023 के बाद से कोई प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेला है। साथ ही वह इंजरी की वजह से 2021 और 2023 के बीच भी ज्यादातर सीरीज से बाहर ही रहे थे।

तो वहीं वह आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रहे थे, लेकिन कोहनी की चोट के कारण उन्हें वापिस यूके लौटना पड़ा। साथ ही अब खुद को हो रही लगातार इंजरी को लेकर आर्चर ने कहा है कि इस वजह से उन्हें एक साल से कुछ भी नहीं मिला है।

जोफ्रा आर्चर ने इंजरी को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि इंजरी की वजह से क्रिकेट ना खेल पाने को लेकर The Athlete’s Voice 4CAST पर बड़ा बयान देते हुए कहा- पिछले साल मैंने मई से जनवरी तक क्रिकेट खेला, क्योंकि मैंने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था।

इसके बाद अगले साल मैंने ससेक्स के लिए एक या दो मैच खेले, इसलिए पूरे एक साल से मुझे कुछ भी नहीं मिला है। उम्मीद है कि जब 1 जून आएगी और अगले साल की 1 जून आएगी, तो मुझे क्रिकेट से किसी तरह का ब्रेक नहीं लेना पड़ेगा। ना के बराबर चोटें और बस लगातार क्रिकेट खेलना।

आर्चर ने आगे कहा- मुझे क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि मेरे लिए यह साल कैसा रहने वाला है। क्या यह शुरू और बंद जैसा साल रहेगा, क्या सच है मुझे नहीं पता। पता नहीं आने वाले समय कैसा होगा।

close whatsapp