एशिया कप के लिए केएल राहुल को स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में रखना चाहते हैं दानिश कनेरिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप के लिए केएल राहुल को स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में रखना चाहते हैं दानिश कनेरिया

चोटिल होने की वजह से इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं दीपक चाहर।

KL Rahul & Danish Kaneria (Photo Source: Twitter)
KL Rahul & Danish Kaneria (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी को लेकर कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल फरवरी के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। फैंस भी अब उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि, वो एशिया कप के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

भारतीय टीम में टॉप ऑर्डर को लेकर किए जाने वाले सभी प्रयोग को देखने के बाद, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने केएल राहुल को आगामी एशिया कप के लिए स्टैंड-बाय विकल्प के रूप में रखा है। उनका मानना ​​है कि इस तेजतर्रार बल्लेबाज को आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले सीधे टीम में नहीं लौटना चाहिए।

केएल राहुल की वापसी को लेकर बोले दानिश कनेरिया

निश ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते कहा, “केएल राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं। वह शानदार फील्डर हैं जो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। हालांकि, चोटिल होने के बाद से उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैंने केएल राहुल को स्टैंड बाई पर रखा है क्योंकि वह चोट के बाद नहीं खेले हैं। आप उनके साथ लंबे ब्रेक के बाद इतने बड़े टूर्नामेंट में शुरुआत नहीं कर सकते। इसलिए उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप तक उन्हें  कुछ समय दें।

गौरतलब है कि राहुल इंजरी से रिकवर होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की T20I सीरीज में खेलने वाले थे, लेकिन वह उससे पहले ही वो कोरोना पॉज़िटिव हो गए। जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज से बाहर होना पड़ा। अब उम्मीद है कि राहुल एशिया कप 2022 से पहले पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापसी करेंगे।

close whatsapp