टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने के लिए तैयार है Steve Smith, शायद कप्तान Pat Cummins नहीं है खुश..! - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने के लिए तैयार है Steve Smith, शायद कप्तान Pat Cummins नहीं है खुश..!

डेविड वॉर्नर टेस्ट डेब्यू से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे थे। स्टीव स्मिथ अब उनकी जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Steve Smith Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)
Steve Smith Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)

Steve Smith and Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले सीजन क्रिकेट के मंच पर अपना परचम लहराते हुए नजर आई है। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम अब वेस्टइंडीज चैलेंज के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 जनवरी से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद चर्चा जोरों पर थी कौन उनकी जगह लेगा, मैनेजमेंट ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर भरोसा दिखाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ के नए रोल को लेकर पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है।

Steve Smith को लेकर पैट कमिंस ने कही ये बात

डेविड वॉर्नर टेस्ट डेब्यू से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे थे। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अब उनकी जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पैट कमिंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले The Guardian पर बात करते हुए कहा, ‘यह उसके लिए एक नई चुनौती है, जिसे मैं नहीं समझता कि आप कम करके आंक सकते हैं। मैंने उसे कभी इतना खुश और एनर्जैटिक नहीं देखा जितना मैंने उसे पिछले कुछ समय में नेट्स में देखा है।’

‘किसी ऐसे व्यक्ति को देखना जिसने खेल में सब कुछ हासिल कर लिया है, एक नई चुनौती के लिए वास्तव में उत्साहित हो जाता है, आप देख सकते हैं कि उसका दिमाग पहले से ही इस बारे में घूम रहा है कि वह कैसे थोड़ा अलग तरीके से काम करेगा… यह फिर से एक्टिव होने जैसा है।’

यह भी पढ़े- पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, हारिस रऊफ जल्द ही कर सकते हैं संन्यास का ऐलान!

पैट कमिंस ने आगे कहा, ‘हमारा इरादा सिर्फ कुछ टेस्ट मैच देने का नहीं है। हम चाहते हैं कि यह बदलाव परमानेंट हो। हमें इस स्टीव स्मिथ के लिए नहीं बल्कि कैमरून ग्रीन और बाकियों को मौका देना चाहते हैं।’

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया उसी आत्मविश्वास को बरकरार रखना चाहेगी।

close whatsapp