“वो मैदान में प्लेयर्स के साथ नहीं उतरते हैं…”- मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर के बजाय इसे दिया KKR के शानदार प्रदर्शन का श्रेय
हम हमेशा गौतम गंभीर के बारे में बात करते हैं, लेकिन वह खिलाड़ियों के साथ मैदान में नहीं उतर नहीं सकते- मोहम्मद कैफ
अद्यतन - May 24, 2024 10:14 pm

आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स शानदार खेल दिखा रही है। टीम ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जगह बनाई थी। क्वालिफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर फिर टीम फाइनल में पहुंची है। केकेआर फाइनल मुकाबला 26 मई को राजस्थान रॉयल्स या सनराइजर्स हैदराबाद में से किसी एक टीम के खिलाफ खेलेगी।
आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता के शानदार प्रदर्शन का सारा श्रेय मेंटोर गौतम गंभीर को दिया जा रहा है। हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने गंभीर के बजाय कप्तान श्रेयस अय्यर को सारा क्रेडिट दिया है।
श्रेयस अय्यर वहां खिलाड़ियों के साथ रहे हैं- मोहम्मद कैफ
क्रिकेट कमेंटटेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि गौतम गंभीर खिलाड़ियों के साथ मैदान में नहीं उतरते है, यह काम कप्तान श्रेयस अय्यर करते हैं। जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स के शानदार प्रदर्शन का श्रेय कप्तान को दिया जाना चाहिए।
मोहम्मद कैफ ने हिंदुस्तान टाइम्स पर बात करते हुए कहा, ‘हम हमेशा गौतम गंभीर के बारे में बात करते हैं, लेकिन वह खिलाड़ियों के साथ मैदान में नहीं उतर नहीं सकते। श्रेयस अय्यर वहां खिलाड़ियों के साथ रहे हैं और इससे उन्हें एक व्यक्ति और खिलाड़ी के रूप में ग्रो होने में मदद मिलेगी।’
वे आईपीएल में हराने वाली टीम हैं- कैफ
मोहम्मद कैफ का मानना है कि केकेआर एक बैलेंस टीम है, और टीम के पास दोनों डिपॉर्टमेंट में ही शानदार खिलाड़ी है। कैफ ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि KKR बहुत बैलेंस टीम है। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के पास अच्छे गेंदबाज होने चाहिए, केकेआर के पास गेंदबाज हैं। आपने देखा कि (मिचेल) स्टार्क ने क्वालीफायर 1 में SRH के खिलाफ कैसी गेंदबाजी की, यह एक बैलेंस टीम है। केकेआर ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के मामले में सभी आधार तैयार कर लिए हैं। वे आईपीएल में हराने वाली टीम हैं, वे बहुत आगे हैं।’