जैक कैलिस ने कहा इन दो भारतीय स्पिनरों की वजह से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हुए फ्लॉप - क्रिकट्रैकर हिंदी

जैक कैलिस ने कहा इन दो भारतीय स्पिनरों की वजह से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

Jacques Kallis
Jacques Kallis. (Photo Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने एक दिवसीय श्रृंखला में मिली दक्षिण अफ्रीका को हार की समीक्षा करते हुए बताया कि हमारे बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों का सामना नहीं किया. भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पूरे मैच में छाए रहे और अपना दबदबा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर बनाएं रखे थे. क्योंकी हमारे बल्लेबाज इस तरह के कलाइयों के स्पिनरों का सामना घरेलू पिचों पर नहीं किया है.

भारत ने छह एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 4-1 की बढ़त बना ली है जहां इस दौरे पर भारतीय टीम के लिए युजवेंद्र चहल ने 14 और कुलदीप यादव ने 16 विकेट लिए है इसका कारण कोई काश नही है जैक कैलिस ने कहा कि स्पिनरों को खेलने के लिए कुछ अलग तकनीक की जरूरत नही होती है बल्कि उसको समझने के लिए अनुभव जरूरी है  लेग ब्रेक गेंदबाजी को समझने के लिए बल्लेबाज को गेंदबाज की कलाइयों को ध्यान से देखना होगा और भांपना होगा कि गेंद किस प्रकार की आएगी और दूसरा तरीका है है कि गेंद को आने का इंतजार करें उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे उतना ज्यादा ही स्पिनरों के खिलाफ खेलने का अनुभव होगा और इन्हें समझ पाएंगे.

साथ ही कैलिस ने बताया कि अच्छे लेग ब्रेक स्पिनर समझने में समय लगता है और हमारे पास विश्वस्तरीय लेग स्पिनर हैं यह हमारे लिए सबक की तरह है हर बल्लेबाज इस दौर से गुजरता है हम भी इस दौर से गुजरे हैं समय के साथ सभी सीख जाते हैं हमने भी शेन वार्न और अनिल कुंबले जैसे महान स्पिनरों गेंदबाजों को खेला है.

जहां कैलिस का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 से ज्यादा रन है.वही जैक कैलिस ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को एबी डिविलियर्स डू प्लेसी की कमी का एहसास हो गया होगा चीन के अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी में कितनी गहराई है इसके लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट प्रबंधन को सोचना होगा.

close whatsapp