‘अरे जड्डू समझ ये टी-20 है’, नो बॉल से परेशान रोहित शर्मा ने जडेजा की कर दी सरेआम बेइज्जती !
जडेजा ने 4 ओवर में दो नो-बॉल के साथ 33 रन दिए।
अद्यतन - Feb 16, 2024 8:56 pm

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी से काफी परेशान नजर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है, जिस पर फैन्स भी जमकर चुटकी ले रहे हैं।
दरअसल, दूसरे दिन भारत की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा की पारी 112 रनों पर समाप्त हुई। हालांकि, शतक बनाने के बाद जडेजा गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और ऑलराउंडर ने 4 ओवर में दो नो-बॉल के साथ 33 रन दिए।
इंग्लैंड की पारी के 31वें ओवर के दौरान जडेजा ने जो रूट को दो नो-बॉल फेंकी और रोहित ने मजाक में कहा कि वह आईपीएल में कभी भी इतनी नो बॉल नहीं फेंकते। फिर चुटकी लेते हुए कहा कि सोचो यह एक टी-20 खेल है और उसके अनुसार गेंदबाजी करो।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में रोहित को जडेजा से कहते हुए सुना जा सकता है, “यार, ये जडेजा आईपीएल में इतनी नो-बॉल नहीं डालता। टी-20 समझ के बॉलिंग कर, जड्डू।”
यहां देखें वायरल वीडियो-
Rohit Sharma represents whole of Dinda Academy when he says "Jaddu samajh ye T20 hai, idhar No balls allowed nahi" 🔥 pic.twitter.com/cQ4s3aJOGm
— Dinda Academy (@academy_dinda) February 16, 2024
अश्विन के नाम 500 टेस्ट विकेट
इस बीच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए। उन्होंने टी ब्रेक के बाद जैक क्रॉली को आउट करके अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं।
वहीं भारत के 445 रनों के जवाब में सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। डकेट 133 रन और जो रूट 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। मेहमान टीम अभी भी भारत के स्कोर से 238 रन पीछे हैं।