AUS vs WI: तीसरे टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किए ये बड़े परिवर्तन, हेजलवुड की हुई टीम से छुट्टी तो इन खिलाड़ियों को मिली एंट्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs WI: तीसरे टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किए ये बड़े परिवर्तन, हेजलवुड की हुई टीम से छुट्टी तो इन खिलाड़ियों को मिली एंट्री

टी20 सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है ऑस्ट्रेलिया

Australia vs West Indies, 3rd T20I (Image Credit- Twitter X)
Australia vs West Indies, 3rd T20I (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) क्रिकेट टीमों के बीच इस समय, तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का तीसरा व आखिरी टी20 मैच 13 फरवरी, मंगलवार को दोनों टीमों के बीच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरी ओर, इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाॅड में काफी बड़े बदलाव किए है। मैनेजमेंट ने सीरीज के आखिरी मैच के लिए दो युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है, तो वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को तीसरे टी20 मैच से पहले रिलीज कर दिया गया है।

तीसरे टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किए टीम में ये बड़े परिवर्तन

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में, बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैगर्क (Jake Fraser-McGurk) और तेज गेंदबाज वीस एगर (Wes Agar)  को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि बीबीएल में दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था।

इसके अलावा तीसरे टी20 मैच से अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलुवड को टीम से रिलीज कर दिया गया है। तो वहीं वीस एगर को हेजलवुड का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। हालांकि, देखने लायक बात होगी कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों का टी20 इंटरनेशनल डेब्यू हो पाता है या नहीं। गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ी कंगारू टीम के लिए दो-दो वनडे मैच खेल चुके हैं।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान रिकी पाॅन्टिंग ने अभी हाल में ही बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें 21 साल के जैक फ्रेजर मैगर्क युवा डेविड वाॅर्नर की याद दिलाते हैं। दोनों की क्रिकेट खेलने की शैली एक समान है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए