Sheffield Shield के एक मुकाबले में आउट दिए जाने के बाद Jake Fraser-McGurk की मैदान पर हुई वापसी, पढ़ें पूरी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Sheffield Shield के एक मुकाबले में आउट दिए जाने के बाद Jake Fraser-McGurk की मैदान पर हुई वापसी, पढ़ें पूरी खबर 

शेफील्ड क्रिकेट में विक्टोरिया बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया मैच की है ये घटना

Sheffield Shield (Image Credit- Twitter X)
Sheffield Shield (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया के जारी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के 16वें विक्टोरिया बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया मैच में एक बड़ी ही अजीब घटना देखने को मिली है। बता दें कि मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैगर्क (Jake Fraser-McGurk) को मैदानी अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद दोबारा से मैदान पर वापसी करते हुए देखा गया। तो वहीं आपको बता दें कि खिलाड़ी को विरोधी टीम विक्टोरिया के कप्तान विल सदरलैंड की काॅल के बाद वापिस बुलाया गया।

एडिलेड ओवल में खेले जा रहे इस मैच में जब साउथ ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैगर्क 19 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वहीं 30वें ओवर में एक गेंद पर तेज शाॅट खेलने का प्रयास करते हैं, लेकिन गेंद बल्ले से संपर्क बिना हुए ही विकेटकीपर के हाथ से छिटककर पहली स्लिप के हाथों में जा गिरती है।

तो वहीं इस दौरान गेंदबाजी की अपील पर जेक फ्रेजर मैगर्क को मैदानी अंपायर द्वारा आउट करार दे दिया जाता है। हालांकि, इसके बाद विक्टोरिया के कप्तान विल सदरलैंड की अपील पर मैगर्क क्रीज पर वापसी करते हैं। इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही इस पारी की बदौलत विक्टोरिया के खिलाफ इस मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया अच्छी स्थिति में पहुंच गई है।

देखें जेक फ्रेजर मैगर्क के साथ हुई इस विचित्र घटना की वायरल वीडियो

दूसरी ओर, जब इस बात को लेकर जेक फ्रेजर मैगर्क से बातचीत की गई तो उन्होंने विजडन से कहा है कि उन्हें अंपायर के फैसले पर विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन इसके बाद अंत में यह एक सही फैसला रहा।

ये भी पढ़ें- वुमैंस क्रिकेट पर मेहरबान हुआ MCA, भारत के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचौं के लिए स्टेडियम में निशुल्क प्रवेश 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए