Ranji Trophy 2024-25: जलज सक्सेना ने रचा इतिहास, 6000 रन और 400 विकेट लेने वाले बने पहले खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024-25: जलज सक्सेना ने रचा इतिहास, 6000 रन और 400 विकेट लेने वाले बने पहले खिलाड़ी

केरल के जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहले खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने 400 विकेट और 6000 रन बनाए।

Jalaj-Saxena-of-Kerala
Jalaj Saxena (Photo Source: Twitter)

केरल के जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहले खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने 400 विकेट और 6000 रन बनाए। उन्होंने यह उपलब्धि इस समय खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच के दौरान हासिल की। यह मुकाबला तिरुवंतपुरम के सेंट जेवियर कॉलेज ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

बता दें कि, अनुभवी स्पिनर ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 17 ओवर में 56 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने इस मुकाबले के दौरान उत्तर प्रदेश के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। केरल ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और जलज सक्सेना के इस घातक प्रदर्शन की वजह से उत्तर प्रदेश टीम अपनी पहली पारी में 162 रन पर ऑलआउट हो गई।

जलज सक्सेना ने पहली पारी में माधव कौशिक, आर्यन जुयल, नितीश राणा, सिद्धार्थ यादव और पीयूष चावला का विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ अनुभवी खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 29वीं बार 5 विकेट हॉल लिया। जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 13वें गेंदबाज बन गए हैं। पिछले सीजन वो चौथे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने 9000 रन और 600 विकेट घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर हासिल किए थे।

जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी के सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है

अभी तक इस सीजन में सक्सेना ने दो मैच में 50.50 के औसत से 101 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी में चार पारी में 19.09 के औसत से 13 विकेट झटके हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने मध्य प्रदेश की ओर से 2005 में अपने रणजी करियर की शुरुआत की थी। इस टीम की ओर से उन्होंने 4041 रन और 159 विकेट झटके। इसके बाद 2016-17 सीजन में जलज सक्सेना केरल टीम में शामिल हो गए।

अभी तक 143 फर्स्ट क्लास मैच में जलज सक्सेना ने 33.97 के औसत से 6795 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है। ऑफ स्पिनर ने 25.68 के औसत से 452 विकेट झटके हैं। अपने इसी प्रदर्शन को अनुभवी खिलाड़ी आगे भी जारी रखना चाहेंगे।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?