IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ करारी हार के बाद RCB की जमैकन स्प्रिंटर Yohan Blake ने आलोचना की - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ करारी हार के बाद RCB की जमैकन स्प्रिंटर Yohan Blake ने आलोचना की

मुंबई ने बैंगलुरू को 7 विकेट से हराया था।

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter)
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2024 में अभी तक राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) जीत की लय को नहीं ढूंढ पाई है। टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 1 मुकाबले में ही जीत नसीब हुई है। तो वहीं इस दौरान पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरी ओर, जब कल 11 अप्रैल को आरसीबी को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने हराया, उसके बाद उसकी गेंदबाजी की लगातार आलोचना देखने को मिली थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने दिनेश कार्तिक (53 रन, 23 गेंद) के तेज तर्रार अर्धशतक और फाफ डु प्लेसिस (61) की कप्तानी पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।

इसके बाद जब मुंबई आरसीबी से मिले 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस टारगेट को 27 गेंद रहते हुए 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। एमआई के लिए ओपनर ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़कर टीम को ठोस शुरुआत दी। किशन ने 34 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली, तो रोहित ने 38 रन बनाए।

हालांकि, मैच में सूर्याकुमार यादव ने जिस तरह से 19 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली, उसे देखकर लग रहा था कि आरसीबी की गेंदबाजी में वो दम नहीं है। मुकाबले में आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी की सारी पोल खुल गई थी, और फैंस द्वारा टीम की गेंदबाजी की काफी आलोचना की गई थी।

दूसरी ओर, अब इस आलोचना में नया नाम जमैका के लिए स्प्रिंटर Yohan Blake का जुड़ गया है। मुंबई की आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद योहान ने एक ट्वीट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

योहान ब्लेक ने की आरसीबी टीम की आलोचना

बता दें कि मुंबई के खिलाफ आरसीबी की 7 विकेट से करारी शिकस्त के बाद योहान ब्लेक ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे पता है कि सूर्यकुमार यादव वास्तव में बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन आरसीबी वाकई, यह खराब गेंदबाजी है।

देखें योहान ब्लेक की ये सोशल मीडिया पोस्ट

close whatsapp