जेम्स एंडरसन ने अपने फेयरवेल मैच में किया इंग्लैंड टीम को लीड, आप भी देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

जेम्स एंडरसन ने अपने फेयरवेल मैच में किया इंग्लैंड टीम को लीड, आप भी देखें वीडियो

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

James Anderson (Pic Source-X)
James Anderson (Pic Source-X)

इस समय इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। यह जेम्स एंडरसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर का अंतिम मुकाबला है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

जब टीम मैदान पर उतर रही थी तब जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड को लीड करते हुए देखा गया। जेम्स एंडरसन की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें, जेम्स एंडरसन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लिए हैं और यह उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है।

तमाम इंग्लैंड फैंस यही चाहेंगे कि वो इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करें और जेम्स एंडरसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से शानदार तरीके से विदाई दे। जेम्स एंडरसन ने इस बात का खुलासा पहले ही कर दिया था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अंतिम मुकाबला होगा। जेम्स एंडरसन की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और ऐसे कई लोग हैं जो दिग्गज तेज गेंदबाज को अपना आदर्श मानते हैं।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी

इंग्लैंड का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स की कप्तानी में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी काफी अच्छी की है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कुल तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच इस समय लॉर्ड्स में खेला जा रहा है जबकि दूसरे टेस्ट की शुरुआत नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में 18 जुलाई से होगी।

तीसरा और अंतिम टेस्ट इन दोनों टीमों के बीच 26 जुलाई से 30 जुलाई तक बर्मिंघम में खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज की बात की जाए तो टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में अपनी जगह को और बेहतर करना है तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना बेहद जरूरी है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?