भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
जेम्स एंडरसन ने अपने फेयरवेल मैच में किया इंग्लैंड टीम को लीड, आप भी देखें वीडियो
पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - Jul 10, 2024 4:14 pm

इस समय इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। यह जेम्स एंडरसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर का अंतिम मुकाबला है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
जब टीम मैदान पर उतर रही थी तब जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड को लीड करते हुए देखा गया। जेम्स एंडरसन की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें, जेम्स एंडरसन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लिए हैं और यह उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है।
For the final time, welcome to the arena Jimmy 🐐#ENGvWI pic.twitter.com/wzHnkGFx5e
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 10, 2024
तमाम इंग्लैंड फैंस यही चाहेंगे कि वो इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करें और जेम्स एंडरसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से शानदार तरीके से विदाई दे। जेम्स एंडरसन ने इस बात का खुलासा पहले ही कर दिया था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अंतिम मुकाबला होगा। जेम्स एंडरसन की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और ऐसे कई लोग हैं जो दिग्गज तेज गेंदबाज को अपना आदर्श मानते हैं।
James Anderson leads out England ahead of his final Test match for England 🏴🙌 pic.twitter.com/TOtTQnpb9l
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 10, 2024
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी
इंग्लैंड का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स की कप्तानी में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी काफी अच्छी की है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कुल तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच इस समय लॉर्ड्स में खेला जा रहा है जबकि दूसरे टेस्ट की शुरुआत नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में 18 जुलाई से होगी।
तीसरा और अंतिम टेस्ट इन दोनों टीमों के बीच 26 जुलाई से 30 जुलाई तक बर्मिंघम में खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज की बात की जाए तो टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में अपनी जगह को और बेहतर करना है तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना बेहद जरूरी है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो