तो इस तरह धर्मशाला टेस्ट में शुभमन गिल और जेम्स एंडरसन ने किया एक-दूसरे को स्लेज - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो इस तरह धर्मशाला टेस्ट में शुभमन गिल और जेम्स एंडरसन ने किया एक-दूसरे को स्लेज

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में नौ पारियों में 56.5 की औसत से 452 रन बनाए।

Shubman Gill and James Anderson. (Image Source: BCCI)
Shubman Gill and James Anderson. (Image Source: BCCI)

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने हाल ही में धर्मशाला में भारत के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ हुई झड़प को लेकर बड़ा खुलासा किया।

जेम्स एंडरसन (James Anderson) धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन 700 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान दो विकेट लिए थे, जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) का भी विकेट शामिल था, जिन्होंने एक शानदार शतक बनाया था।

James Anderson ने Shubman Gill को उनके टेस्ट रिकॉर्ड को लेकर ताना मारा था

अपने शतक तक पहुंचने से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज धर्मशाला में 41 वर्षीय तेज गेंदबाज के साथ उलझ पड़े। जब पोस्ट-डे प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंडरसन के साथ मैदानी झड़प के बारे में पूछा गया, तो शुभमन गिल ने कहा: “मुझे लगता है कि हम दोनों के लिए उस बातचीत को निजी रखना बेहतर होगा।”

अब, जेम्स एंडरसन ने खुलासा किया कि उन्होंने शुभमन गिल को उनके भारत के बाहर टेस्ट रिकॉर्ड को लेकर ताना मारा था। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, जेम्स एंडरसन ने बीबीसी टेलेंडर्स पॉडकास्ट पर कहा: “मैंने उनसे कुछ ऐसा कहा, ‘क्या आप भारत के बाहर रन बना पाते हैं?’ और उन्होंने कहा, ‘आपके रिटायर होने का समय है। फिर दो गेंद बाद मैंने उसे आउट कर दिया।”

शुभमन गिल के आंकड़े इस तरह हैं

आपको बता दें, शुभमन गिल ने विदेशी धरती पर 10 टेस्ट मैचों में 32.70 की औसत से 556 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 है। हालांकि, भारत में गिल का रिकॉर्ड काफी बेहतर है, जहां उन्होंने 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 41.38 की औसत से तीन शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 869 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में नौ पारियों में 56.5 की औसत से 452 रन बनाए।

close whatsapp