तीसरे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली की खराब फॉर्म पर जेम्स एंडरसन ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

तीसरे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली की खराब फॉर्म पर जेम्स एंडरसन ने दिया बड़ा बयान

इस सीरीज में विराट का औसत महज 20.66 का रहा है।

Virat Kohli and James Anderson. (Photo by Eddie Keogh/Getty Images)
Virat Kohli and James Anderson. (Photo by Eddie Keogh/Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच अभी तक सुर्खियों में बना हुआ है। इस टेस्ट मैच को भारतीय टीम की जीत और बुमराह-एंडरसन विवाद के लिए कई सालों तक याद रखा जाएगा। हालांकि, बुमराह और एंडरसन के अलावा कई बार भारतीय कप्तान विराट कोहली भी एंडरसन और कई इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए देखे गए थे।

दरअसल, ये सारा विवाद उस एक ओवर से शुरू हुआ जब टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन पर बाउंसर गेंदें डालनी शुरू की जिसके बाद एंडरसन इससे बेहद परेशान दिखे। बुमराह के उस लंबे ओवर के दौरान कोहली एंडरसन के नजदीक आए और कहा कि, “आपको इससे मजा नहीं आ रहा होगा।” उसी पर एंडरसन ने तनाव में आकर कोहली को जवाब देते हुए कहा, “बिल्कुल मजा नहीं आ रहा है।”

फॉक्स क्रिक्रेट से बातचीत करते हुए जेम्स एंडरसन ने कहा कि, मैं भावनाओं में बह गया था और मुझे लगा कि मुझे कुछ कहना चाहिए। मुझे बाद में इसका दुख जरूर हुआ क्योंकि इसकी वजह से मैं जो रूट के उस शानदार पारी का जश्न नहीं मना सका। मैंने बाद में रूट से माफी मांगी लेकिन उस वक्त मेरी भावना मुझ पर हावी हो गई थी और ऐसा कभी-कभी होते रहता है।

कोहली के खराब फॉर्म पर एंडरसन ने क्या कहा?

इस दौरे पर विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर एंडरसन ने UK टेलीग्राफ के लिए कॉलम में लिखा कि, “आप क्रिकेट में कई तरह के किरदारों से मिलते हैं और मैंने उनसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों के साथ खेला है और उनके सामने मैंने कामयाबी भी हासिल की है।” एंडरसन ने आगे कहा कि “हमें ये बात याद रखनी चाहिए कि इस सीरीज में विराट का औसत महज 20 का है और ये साबित करता है कि हमारे गेंदबाजों ने इस दौर के सबसे अच्छे बल्लेबाज के खिलाफ अच्छी गेंद डाली है।”

विराट का इस दौरे पर प्रदर्शन

विराट कोहली ने इस दौरे पर अब तक दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 0, 20 और 42 का स्कोर बनाया है। पिछले 22 महीने से विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है और उनके शतक का इंतजार पूरा क्रिकेट जगत कर रहा है।

close whatsapp