मेरा दिमाग कहता है कि मैं 10 साल और खेल सकता हूं: जेम्स एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं एंडरसन
अद्यतन - May 23, 2024 4:42 pm

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन विश्व क्रिकेट के कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। हालांकि, अब करीब 21 साल तक चले अपने लंबे क्रिकेट करियर को एंडरसन विराम देने वाले हैं। गौरतलब है कि अभी कुछ समय में उन्होंने घोषणा की है कि लाॅर्ड्स में 10 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाला टेस्ट मैच, उनके क्रिकेट करियर का आखिरी मैच साबित होने वाला है।
हालांकि, रिटायरमेंट की घोषणा के बाद भी एंडरसन का मन क्रिकेट खेलने के लिए और ज्यादा उत्सुक है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन का नाम अदब से लिया जाता है। एंडरसन ने साल 2003 में इंग्लैंड के लिए मात्र 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था, और वह टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट हासिल करने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं।
हालांकि, 41 साल का होने के बाद भी रेड बाॅल क्रिकेट में एंडरसन का स्किल कमाल का है। अपने करियर के अंतिम दौर में वह गेंद को बाहर और भीतर की ओर स्विंग कराने में सक्षम हैं। तो वहीं 9 विकेट और लेने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई महान शेन वाॅर्न (708) को पीछे छोड़, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुल दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
जेम्स एंडरसन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही Tailenders podcast पर बात करते हुए जेम्स एंडरसन ने कहा- मेरा दिमाग कहता है कि मैं 10 साल और खेल सकता हूं। मुझे पता है कि ये सच नहीं हैं। लेकिन कुछ दिन जब मैं सुबह जागता हूं तो सोचता हूं कि काश मैं रिटायर नहीं होता। क्रिकेट में 40 से अधिक वर्ष के खिलाड़ियों को रिटायर होने का मौका नहीं मिलता, मुझे खुशी है कि मैं यहां तक पहुंच गया।
एंडरसन ने आगे कहा- मैं नहीं जानता है कि मैं कितने और समय क्रिकेट खेलूंगा, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ आपके ऊपर बाहरी दबाव बढ़ने लगता है। पिछले 6 वर्षों में यह काफी अधिक हुआ है। आप कितनी उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं, ये सिर्फ और सिर्फ आप पर निर्भर है। लेकिन मेरे लिए ये काफी थका देने वाला रहा है।