'उस भारतीय टीम में वापस आना अब बहुत दूर नहीं' T Natarajan को लेकर जेम्स फ्रेंकलिन ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उस भारतीय टीम में वापस आना अब बहुत दूर नहीं’ T Natarajan को लेकर जेम्स फ्रेंकलिन ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2024 में SRH के गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं फ्रेंकलिन

T Natarajan (Image Credit- Twitter X)
T Natarajan (Image Credit- Twitter X)

जब से भारतीय क्रिकेट टीम का आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सेलेक्शन हुआ है, तब से उस 15 सदस्यीय टीम की काफी चर्चा देखने को मिल रही है। तो वहीं इस टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) का ना चुना जाना रहा था।

बता दें कि जारी IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन के साथ पिछले कुछ समय से नटराजन फिट भी चल रहे हैं। इनफाॅर्म नटराजन का टी20 वर्ल्ड कप में ना चुना जाना कुछ क्रिकेट फैंस को भी रास भी नहीं आया था, जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कड़ी आलोचना की थी।

दूसरी ओर, अब आईपीएल के जारी सीजन में खेले गए 8 मैचों में 15 विकेट झटकने के साथ, डेथ ओवर्स में आसानी से रन नहीं देने वाले नटराजन को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज व सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच जेम्स फ्रेंकलिन (James Franklin) ने बड़ा बयान दिया है। फ्रेंकलिन का कहना है कि नटराजन का भारतीय टीम में वापिस आना, अब बहुत ज्यादा दूर नहीं है।

T Natarajan को लेकर जेम्स फ्रेंकलिन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईपीएल के जारी सीजन के बीच हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जेम्स फ्रेंकलिन ने नटराजन को लेकर कहा- भारत में बहुत सारे क्वालिटी गेंदबाज हैं, उनमें से एक नटराजन हैं। वह खेल में केवल वही कंट्रोल कर सकता है, जिसमें वह माहिर है। जाहिर है कि उनकी याॅर्कर गेंदबाजी सबसे बड़ी ताकत है। एक टीम के रूप में वह हमारी बड़ी संपत्ति है।

फ्रेंकलिन ने आगे कहा- यदि वह वैसा ही प्रदर्शन करता रहा, जैसा कर रहा है और अपनी फाॅर्म को बरकरार रखने में कामयाब रहता है, और टीम के इर्द-गिर्द जो बातचीत है, उसको देखते हुए उनकी भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी ज्यादा दूर नहीं होगी।

close whatsapp