दिल्ली डेयरडेविल्स ने जेम्स होप्स को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया
अद्यतन - जनवरी 30, 2018 11:15 पूर्वाह्न

आईपीएल की नीलामी के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स होप्स को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने इस बात की जानकारी दी। इसके अलावा असम और रेलवे के पूर्व क्रिकेटर शुभादीप घोष फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे।
ये दोनों अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाले स्टाफ से जुड़ेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे और श्रीधरन श्रीराम पहले की तरह सहायक कोच की भूमिका निभाते रहेंगे। सुनील वालसन टीम मैनेजर जबकि पाल क्लोस फिजियोथेरेपिस्ट बने रहेंगे। रजनीकांत शिवागनानम फिटनेस कोच होंगे। पिछले सीजन में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने टीम की कप्तानी की थी। लेकिन इस बार जहीर ही टीम के मेंटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
दिल्ली की टीम ने गौतम गंभीर को 2 करोड़ 80 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। दिल्ली के क्रिकेटर गंभीर शुरुआती सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद वह कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ गए थे। कोलकाता ने उनकी कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब जीता। साथ ही उनके कप्तान बनने की संभावना भी है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टी होना अभी बाकी है।
आईपीएल 2018 के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस प्रकार है:
पृथ्वी शॉ ,अभिषेक शर्मा ,मनोज कालरा ,कॉलिन मुनरो, ट्रेंट बोल्ट, गौतम गंभीर,जेसन रॉय ,अमित मिश्रा ,शाहबाज नदीम ,नमन ओझा ,ग्लेन मैक्सवेल ,हर्शल पटेल ,राहुल तेवतिया ,जयंत यादव ,विजय शंकर ,मोहम्मद शमी ,डेनियल क्रिश्चियन ,गुरकीरत सिंह ,कगिसो रबाडा ,आवेश खान ,सयन घोष ,संदीप लामिचाने ,क्रिस मॉरिस ,श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत