Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 10- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

MSK Prasad, IPL and Aakash Chopra. (Image Source: X/Instagram)
MSK Prasad, IPL and Aakash Chopra. (Image Source: X/Instagram)

1. IPL 2024: 22 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल, तो WPL खेला जाएगा नई दिल्ली और बैंगलोर में

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकता है। तो वहीं इस बार भी यह होम और अवे फाॅर्मेट में ही खेला जाएगा। हालांकि, लोकसभ चुनाव के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट को भारतीय उपमहाद्वीप में कराने का फैसला किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. जाने किस वजह से Ishan Kishan अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं हुए सेलेक्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए ऐलान किया था, जहां ईशान किशन को न चुने जाने पर काफी चर्चा देखने को मिली थी। जब किशन से पूछा गया था कि वह फिलहाल क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे हैं, तो उन्होंने इसके पीछे मानसिक स्वास्थ्य को बड़ी वजह से बताया था। अब इसको लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. राशिद खान ने अफगान टीम के साथ किया Moye Moye, 22 गज से फिरकी का फनकार हुआ पार

भारत के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान भारत के खिलाफ T20I सीरीज में नहीं खेलेंगे। इस T20I सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया था, जिसमें राशिद खान भी शामिल थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. एलिसा हीली ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली बनीं पहली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 9 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन मैचों की T20I सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया। वह 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली पुरुष या महिला ऑस्ट्रेलियाई बन गई हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. आईपीएल में खिलाड़ियों के फॉर्म को देखने के बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप की फाइनल स्क्वॉड की घोषणा होगी: एमएसके प्रसाद

भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज और उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की चयन रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा किया। एमएसके प्रसाद ने कहा भारतीय खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में जगह बनाने के लिए पहले अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज और फिर आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. सिर पर गेंद लगने से एक और क्रिकेटर का हुआ निधन, खेल जगत में पसरा सन्नाटा

8 जनवरी को Matunga Major Dhadkar Maidan पर एक क्रिकेटर के सिर पर गेंद लग गई। इसी मैदान पर दो और टीमों के बीच भी मुकाबला चल रहा था और उसी मैच की गेंद क्रिकेटर के सिर पर लगी। इस मैदान पर Kutchi Community Veteran क्रिकेट कंपटीशन खेला जा रहा है। जिस क्रिकेटर के सिर पर चोट लगी उनका नाम जयेश सल्वा था और उनकी उम्र 52 साल थी। सल्वा वहीं फील्डिंग कर रहे थे जहां दूसरा मैच खेला जा रहा था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने Andre Adams को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे एडम्स (Andre Adams) को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। आपको बता दें, इस समय पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए पाक टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 12 जनवरी, शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IND vs AFG 2024: ‘केएल राहुल की क्या गलती है?’- T20I टीम में विराट कोहली-रोहित शर्मा-संजू सैमसन की वापसी पर भड़के आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने केएल राहुल (KL Rahul) को अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर किए जाने पर अपनी निराशा जाहिर की है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा जब आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वापसी का मौका दिया गया, तो फिर केएल राहुल (KL Rahul) को क्यों नहीं चुना गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. अर्जुन अवार्ड विजेता मोहम्मद शमी के लिए सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री की स्पेशल पोस्ट हुई वायरल

महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 9 जनवरी को दिल्ली में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होने पर स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को बधाई दी और उनकी जमकर तारीफ की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में रोहित कर सकते हैं MS Dhoni के इस खास रिकाॅर्ड की बराबरी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम की, खेल के सबसे छोटे प्रारुप में कमान संभालने के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें कि रोहित को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच के बाद, अब वह किसी मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं तकरीबन 14 महीने बाद T20I क्रिकेट खेलने के तैयार हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. AUS vs WI 2024: स्टीव स्मिथ की बतौर कप्तान हुई वापसी; ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने आज 10 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की एक-दिवसीय इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तानी करेंगे, लेकिन उन्हें तीन मैचों को ODI सीरीज के लिए आराम दिया गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए