Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 18- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Rohit Sharma, Rahul Dravid and Virat Kohli. (Image Source: BCCI/X)
Rohit Sharma, Rahul Dravid and Virat Kohli. (Image Source: BCCI/X)

1. IND vs AFG 2024: ‘हमारा काम सबको खुश रखना…’- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम चयन पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिया चौंकाने वाला बयान

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम चयन पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि उनके लिए सभी को खुश और संतुष्ट रखना बहुत मुश्किल होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह बयान 17 जनवरी को बैंगलोर में तीसरे और आखिरी T20I मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की रोमांचक जीत के बाद दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. सर्जरी को 20 मिनट ही हुए थे, ऑपरेशन थिएटर में ही सूर्यकुमार यादव देखने लगे हिटमैन की बल्लेबाजी

टीम इंडिया ने 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज अपने नाम की है, लेकिन सूर्यकुमार यादव इसका हिस्सा नहीं थे। दरअसल, सूर्यकुमार यादव चोट के कारण इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी उनकी नजरे खेल पर लगातार बनी हुई है। जिसका नजारा SKY की वाइफ ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए दिखाया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. रिंकू की बल्लेबाजी के कायल हुए Rohit Sharma, अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर जीत के बाद दिया बड़ा बयान

भारत और अफगानिस्तान के बीच T20I सीरीज का तीसरा मैच कल 17 जनवरी को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। हालांकि, टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। मैन इन ब्लू ने 22 रनों के कुल स्कोर पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन रोहित शर्मा ने एक छोर संभाल कर रखा और इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह से भी रोहित को खूब साथ मिला। मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। रोहित ने कहा है कि उन्हें ऐसा ही कोई टीम में चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जैसे ही डीजे ने बजाया ‘Moye Moye’ गाना, Virat Kohli खुद को रोक नहीं पाए और जमकर किया डांस

17 जनवरी को खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में भारत ने डबल सुपर ओवर में अफगानिस्तान को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मात दी। बता दें, यह काफी रोमांचक मुकाबला था लेकिन अंत में भारत ने इस मैच को अपने नाम किया। आपको बता दें, इस मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) को ‘Moye Moye’ गाने पर डांस करते हुए देखा गया। जब दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर की शुरुआत होने वाली थी तब यह गाना डीजे ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बजाया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IND vs AFG 2024: सुपर ओवर में Rohit Sharma-मोहम्मद नबी के बीच हुई बहस पर सामने आया Rahul Dravid का रिएक्शन

भारत और अफगानिस्तान के बीच 17 जनवरी को बैंगलोर में खेले गए तीसरे और आखिरी रोमांचक T20I मैच के दौरान पहले सुपर ओवर के अंत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अफगान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के बीच तीखी बहस हो गई। अब टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अफगानिस्तान के खिलाफ डबल सुपर ओवर जीतने के बाद इस विवाद पर अपनी राय साझा की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. AUS vs WI: जोश हेजलवुड ने खेल के दूसरे दिन की जबरदस्त गेंदबाजी, मेजबान को मैच में वापसी दिलाई

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल समाप्त हो चुका है। अभी तक इस मुकाबले में मेजबान आस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ बनाई हुई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट मात्र 73 रन पर ही खो दिए हैं। वो अभी भी 22 रनों से पीछे है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. भारत दौरे पर हरमनप्रीत कौर के साथ अजीब तरीके से हाथ मिलाने पर एलिसा हीली ने चुप्पी तोड़ी

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने हाल ही में अपने भारत दौरे के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के साथ अजीब तरीके से हाथ मिलाने की घटना पर अपना पक्ष सामने रखा है। भारत के एकमात्र टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए T20I और ODI सीरीज में जीत हासिल की। लेकिन इस सीरीज के दौरान एलिसा हीली (Alyssa Healy) का हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) से अजीब तरीके से हाथ मिलाने की घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. Women’s Hundred: लीग को प्रसिद्ध करने के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) दुनियाभार के शानदार खिलाड़ियों को लुभाने के लिए महिला द हंड्रेड टूर्नामेंट में 8 लाख यूरो का निवेश करने जा रहा है। ईसीबी के इस फैसले के बाद लीग में जेंडर पे में जो असमानता थी, वो अब कम हो जाएगी। जबकि लगातार तीसरे सीजन के लिए पुरुष की सैलरी पर अंकुश लगने वाला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. इधर टीम ट्रॉफी के साथ पोज दे रही थी, उधर विराट कोहली ना जाने किस से ‘CHAT’ करने में लगे थे

विराट कोहली ने काफी लंबे समय बाद T20I क्रिकेट में वापसी की, जिसके बाद उनके टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि, विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन फिल्डिंग के दौरान उनकी तेजी ने टीम इंडिया को हार से बचा लिया। वहीं ट्रॉफी के साथ पोज देने के दौरान विराट ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IND vs AFG 2024: दूसरे सुपर ओवर में रवि बिश्नोई को गेंद सौंपने के रोहित शर्मा के फैसले पर राहुल द्रविड़ ने चुप्पी तोड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे और अंतिम T20I मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ डबल सुपर ओवर में रोमांचक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को दूसरे सुपर ओवर में गेंद थमाने के फैसले की तारीफ की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. IND vs AFG 2024: रिटायर हर्ट होने के बाद रोहित शर्मा को दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका क्यों दिया गया?

भारत ने 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे और अंतिम T20I मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक सुपर ओवर में यादगार जीत दर्ज की। हालांकि, इस भारत बनाम अफगानिस्तान T20I मैच में एक अजीब वाक्या देखने को मिला, जिसने क्रिकेट जगत को अपना दिमाग लगाने के लिए मजबूर कर दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए