Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 19- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

England, Prabhas, Virat Kohli and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images/X)
England, Prabhas, Virat Kohli and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images/X)

1. ODI World Cup 2023: विज्ञापन, एयरलाइंस और होटलों की हुई चांदी, BCCI ने किया बकाया भुगतान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल में ही भारत की विज्ञापन, एयरलाइंस और होटल कंपनी के बकाया बिल चुकाए हैं। इन बकाया भुगतानों में बीसीसीआई ने सबसे बड़ा भुगतान स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी TCM (21st सेंचुरी मीडिया) को किया है। वर्ल्ड कप के दौरान मार्केटिंग का पूरा काम इसी फर्म ने किया था, जिसमें फाइनल मैच के दौरान मिड इनिंग सेरेमनी भी शामिल थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. श्रीलंका की कोचिंग स्टाफ में जुड़ने जा रहे हैं भरत अरुण और जोंटी रोड्स, टीम के प्रदर्शन में देखने को मिल सकता है निखार

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने के लिए कुछ नए स्टाफ को टीम में शामिल किया है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच भरत अरुण और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स को श्रीलंका के कोचिंग सेटअप में जोड़ा गया है। इस बीच, श्रीलंका के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कोंटूरी को टीम के कोचिंग स्टाफ में जगह मिली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. रन आउट के मामले में ये पांच प्लेयर्स हैं सबसे ज्यादा बदनसीब, लिस्ट में विराट-धोनी का नाम भी शामिल

क्रिकेट में जब सबसे निराशाजनक तरीके से आउट होने की बात आती है तो उसमें सबसे पहला तरीका होता है रनआउट। कई बार, यह दोनों बल्लेबाजों में से किसी एक की गलती होती है और बहुत कम बार ही ऐसा होता है कि आप किसी फील्डर की वजह से रन आउट होते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि या तो रन के लिए कॉल करने वाले बल्लेबाज ने गलत निर्णय लिया होता है, या दूसरे बल्लेबाज ने कॉल नहीं सुनी , या कोई अन्य कारण। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. ‘उनकी टीम में जरूरत क्यों है….’- Rohit Sharma और Virat Kohli को लेकर प्रज्ञान ओझा का बड़ा बयान

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पूरे 14 महीने बाद इस सीरीज से टी20 फॉर्मेट में वापसी की। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद दोनों ने ही कोई मैच नहीं खेला था। इस सीरीज के पहले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ खास नजर नहीं आए। लेकिन फिर तीसरे टी20 मैच में शतक जड़ रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. RCB ने मनाया सालार की सफलता का जश्न, प्रभास सहित पूरी टीम को गिफ्ट में दी जर्सी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैनेजमेंट ने सालार की टीम को एक जर्सी उपहार में दी और उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ‘बाहुबली’ फिल्म के मशहूर अभिनेता प्रभास भी फिल्म की सक्सेस पार्टी में मौजूद थे और उन्होंने आरसीबी की जर्सी के साथ पोज दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IND vs ENG 2024: ‘यह बेहद मनोरंजक…’- इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने भारत दौरे को बताया बेन स्टोक्स और बैजबॉल की अग्निपरीक्षा

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन का मानना है कि भारत के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रही आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिए सबसे कठिन चुनौती होगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. जहीर खान ने चुने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने चार तेज गेंदबाज, बताया कौन हो सकता है भारत के लिए गेम-चेंजर

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने USA और वेस्टइंडीज में इस साल जून में होने वाले आगामी आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men’s T20 World Cup 2024) के लिए अपने चार भारतीय तेज गेंदबाजों के नामों का खुलासा किया है। जहीर खान (Zaheer Khan) ने आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए भारत के गेंदबाजी अटैक में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और आवेश खान (Avesh Khan) को नहीं चुना हैं, जो अफगानिस्तान के खिलाफ हालिया T20I सीरीज में टीम का हिस्सा थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. आदित्य बिरला ग्रुप IPL की टाइटल स्पाॅन्सरशिप लेने की दौड़ में सबसे आगे

भारत का बहुराष्ट्रीय व्यापार संगठन आदित्य बिरला ग्रुप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टाइटल स्पाॅन्सरशिप लेने की दौड़ में आगे नजर आ रहा है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-28 साइकल के लिए बिड मंगाई थी, जिसमें रिजर्व प्राइस प्रतिवर्ष 350 करोड़ रुपए था, जिससे यह पांच साल के लिए 1750 करोड़ रुपए होता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. Sachin Tendulkar Deepfake Video: सचिन तेंदुलकर का खौला खून, मुंबई पुलिस के साथ मिलकर बंद कराई करोड़ों की कंपनी

टेक्नोलॉजी का गलत तरीके से उपयोग करने की बात कोई नई नहीं है, और भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी इस गलत हरकत के शिकार हो गए हैं। एक गेमिंग साइट ने अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए टेक्नोलॉजी के जरिए सचिन तेंदुलकर की तस्वीर और आवाज का गलत तरीके से इस्तेमाल किया। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए इस चीज को लेकर आवाज उठाई और मुंबई पुलिस ने वेबसाइट और फेसबुक पेज पर FIR दर्ज कर लिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाले आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने छात्रों की करा दी मौज

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया करने के बाद, अब रोहित शर्मा की विराट सेना पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करने वाली है। गौरतलब है कि इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम स्थित डाॅक्टर वाईएस राजशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरी ओर, स्टेडियम में होने वाले इस दूसरे टेस्ट मैच में आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने घरेलू छात्रों की चांदी कर दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. SA20 2024: वाइल्डकार्ड रिप्लेसमेंट के रूप में शेष सीजन के लिए डरबन सुपर जायंट्स से जुड़े मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर और 2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता, मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), दक्षिण अफ्रीका में जारी SA20 2024 के लिए डरबन सुपर जायंट्स (DSG) से जुड़ गए हैं। डरबन सुपर जायंट्स (DSG) ने आज 18 जनवरी को मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को जारी SA20 2924 के शेष मैचों के लिए साइन करने की घोषणा की, और इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीकी फ्रेंचाइजी लीग में डेब्यू करेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए