Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 26- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Mitchell Starc, Joe Root and Sarfaraz Khan. (Image Source: Getty Images)
Mitchell Starc, Joe Root and Sarfaraz Khan. (Image Source: Getty Images)

1. IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने उन तमाम सवालों के जवाब दे दिए जो उनसे पूछे गए थे: जहीर खान

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो गई है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 246 रन बनाए। जिसके जवाब में पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IND vs ENG: Joe Root ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 11 साल पुराना रिकॉर्ड, हैदराबाद टेस्ट में रच दिया बड़ा इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहले दिन शानदार नजर आई। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 240 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। जो रूट (Joe Root) पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। जो रूट (29 रन) पर रवींद्र जडेजा के हाथों आउट हो गए। लेकिन इस पारी से उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. विराट कोहली ने आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड किया अपने नाम

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में उनके बेहतरीन वर्ष के लिए ICC मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के अवॉर्ड से नवाजा गया है। आईसीसी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की। विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह वर्ष बल्ले से शानदार रहा। उन्होंने वनडे विश्व कप में भी रनों का अंबार लगा दिया। उनके योगदान ने भारत को फाइनल तक पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. ‘अगर आप उसकी जगह होते…’- Sarfaraz Khan के लगातार नजरअंदाज होने के बाद Irfan Pathan का ट्वीट

टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन टीम पहली पारी में 240 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया पहली पारी में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है। पहले दिन के अंत तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. Sarfaraz Khan and Musheer Khan: दो भाईयों ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए लगाई ललकार, एक ही दिन जड़े तूफानी शतक

इंडिया-ए टीम 24 जनवरी से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रही है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया पहली पारी में 489 रनों पर ऑलआउट हो गई और 337 रनों की बढ़त बना ली है। इंडिया-ए के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने सर्वाधिक 161 रनों की पारी खेली। सरफराज ने 160 गेंदों में 18 चौके और 5 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. जिम्बाब्वे के इन दो क्रिकेटरों पर लगा चार महीने का बैन, मनोरंजक ड्रग्स का उपयोग करते हुए पाए गए- रिपोर्ट्स

जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने हाल में ही अपने दो क्रिकेटरों वीज्ली मधेवीरे (Wesley Madhevere) और ब्रेंडन मावुटा (Brandon Mavuta) पर चार महीने का बैन लगाया है। तो वहीं इसके पीछे मनोरंजक ड्रग्स के उपयोग को बड़ी वजह बताया जा रहा है। साथ ही बता दें दोनों क्रिकेटर्स का पिछले साल दिसंबर में एंटी डोप टेस्ट हुआ था, जिसमें वह फेल साबित हो गए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IND vs ENG: “उनको अपने डिफेन्स पर काम करना होगा”- शुभमन गिल की कमजोरियों को लेकर संजय मांजरेकर का बयान

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना ​​है कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान अपने डिफेंस को मजबूत करने पर काम करना चाहिए। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मांजरेकर ने बताया कि रेड बॉल फॉर्मेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल कैसे सवालों के घेरे में हैं। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी केवल अपने आक्रामक खेल पर भरोसा नहीं कर सकते, खासकर भारत की स्पिन अनुकूल परिस्थितियों में। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IND vs ENG: पहले टेस्ट के पहले दिन विवादास्पद डीआरएस कॉल से बचे जो रूट

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट रवींद्र जडेजा की एक गेंद पर Paddle Sweep मारना चाह रहे थे जब गेंद उनके पैड पर लगी। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अंपायर से आउट की अपील की लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके तुरंत ही बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू की मांग की। Ultra Edge में थर्ड अंपायर यह देखना चाह रहा था कि क्या गेंद पैड पर लगने से पहले बल्ले से लगी है या नहीं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. Mitchell Starc ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, यह कारनामा करने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आज से ब्रिस्बेन के गाबा में डे-नाइट टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है, जहां वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 350 टेस्ट विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IND vs ENG 2024: “खुद की गलतियों पर रोना-धोना पुरानी अंग्रेजी आदत है”- शोएब बशीर वीजा विवाद पर पूर्व भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड पर साधा निशाना

इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) के वीजा मुद्दे को लेकर क्रिकेट बिरादरी के बीच काफी बवाल मचा पड़ा है, जिस पर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें, पाकिस्तानी मूल के शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को अबू धाबी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ भारत आने की अनुमति नहीं मिल पाई। समरसेट के ऑफ-स्पिनर को भारत में प्रवेश के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए अबू धाबी से वापस लंदन जाना पड़ा। जिसके कारण वह भारत और इंग्लैंड के बीच आज से हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से चूक गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए