जार्वो को मैदान में घुसना पड़ा भारी, पहुंचा सलाखों के पीछे
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के समय मैदान के अंदर घुसा था जार्वो।
अद्यतन - सितम्बर 4, 2021 11:21 पूर्वाह्न

इंडिया-इंग्लैंड सीरीज के दौरान जार्वो ने सब की नाक में दम कर रखा है, डेनियल जार्विस नाम का ये शख्स मैच के दौरान बार-बार मैदान में घुस जाता है और खिलाड़ियों को परेशान करता नजर आता है। कभी इसे टीम इंडिया से फील्डिंग करनी होती है तो कभी बल्लेबाजी के लिए ये तैयार हो कर आता है, वहीं चौथे टेस्ट के दूसरे दिन जार्वो गेंदबाजी करने के लिए मैदान में घुस गया और बकायदा रन अप लेकर गेंदबाजी का एक्शन भी किया।
अब हो गई जार्वो की गिरफ्तारी
जी हां, आपने एक दम सही पढ़ा है प्रैंक के नाम पर बार-बार मैदान में घुसने वाले इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, ये गिरफ्तारी लंदन पुलिस ने की है। पहली बार जब जार्वो मैदान में घुस था तो सब ने मजाक में लिया था, लेकिन फिर हर मैच में ये बार-बार मैदान में घुसता नजर आया, जिसे देखते हुए ये कड़ी कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि ये कुछ मैदान से बैन भी हो चुका है।
*इंग्लैंड की बल्लेबाजी के समय मैदान के अंदर घुसा था जार्वो।
*गेंदबाजी रन अप के दौरान जार्वो ने मारा था जॉनी बेयरस्टो को धक्का।
*हमले के संदेह में पुलिस ने की है गिरफ्तार।
*रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण लंदन में लिया गया है जार्वो को हिरासत में।
गिरफ्तारी की जानकारी
Jarvo 69 has been arrested on suspicion of assault and is in custody in south London
— Will Macpherson (@willis_macp) September 3, 2021
वीरेंद्र सहवाग का मजेदार बयान
प्रैंक करने वाले शख्स के बार-बार मैदान में घुसने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा मजेदार बयान दिया है, सहवाग का ये बयान कमेंट्री के दौरान आया था। जहां सहवाग ने कहा था कि अगर जार्वो दिल्ली या पंजाब के मैदानों में घुसने की कोशिश करते तो वहां की पुलिस इस शख्स का पक्का इलाज कर देती और फिर कभी जार्वो मैदान में घुसने की सोचता भी नहीं। आपको बता दें कि जार्वो ने सिराज और अश्विन को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया था।