World Cup Qualifier: बीच टूर्नामेंट में दो प्लेयर्स ने छोड़ा टीम का साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup Qualifier: बीच टूर्नामेंट में दो प्लेयर्स ने छोड़ा टीम का साथ

जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर खत्म होने से पहले ही अपने देश लौट जाएंगे।

West Indies (Photo Source: Twitter)
West Indies (Photo Source: Twitter)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाएगा। जिसको लेकर ICC ने शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जो 19 नवंबर तक चलेगा। वहीं 8 टीमें इस मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और दो टीमों के लिए क्वालीफायर मुकाबला जिम्बाब्वे में खेला जा रहा था।

वहीं दो बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज पहली बार 50 ओवर के इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी। दरअसल विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड से सात विकेट से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। हालांकि वेस्टइंडीज को अभी भी दो मुकाबले और खेलने हैं। लेकिन इस बीच वेस्टइंडीज बोर्ड ने अपने दो खिलाड़ियों को देश वापस बुला लिया है।

बता दें जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर खत्म होने से पहले ही अपने देश लौट जाएंगे। दरअसल वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि यह फैसला खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए किया गया है। बता दें वेस्टइंडीज टीम को इसी महीने यानी 12 जुलाई से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। साथ ही टी20 और ODI भी खेलनी है।

जेसन और अल्जारी सभी प्रारूपों में हमारे दो प्रमुख गेंदबाज हैं- डेसमंड हेंस 

ऐसे में वेस्टइंडीज बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ी इसके लिए खुद को पहले से ही तैयार रखें। वहीं वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेंस ने कहा कि, जेसन और अल्जारी सभी प्रारूपों में हमारे दो प्रमुख गेंदबाज हैं। साथ ही उनका कहना था की, हमारे पास भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए एक पूरा शेड्यूल तैयार है, जहां हम नई आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू करेंगे, उसके बाद एकदिवसीय और पांच टी20ई होंगे।

इसलिए, हमने बातचीत की और हमें लगा कि इस समय यह सबसे अच्छा कदम है। ऐसे में हमारे दो प्रमुख गेंदबाज जिम्बाब्वे से जल्दी लौट आएंगे। बता दें 12 जुलाई से भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।

यहां पढ़ें : ऋषभ पंत के बाद घातक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे Praveen Kumar

close whatsapp